विवेक अग्निहोत्री हाल के दिनों में हर मुद्दे पर अपने विचार शेयर करते हैं. उनके निर्देशन में बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर एक ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. अपने हालिया ट्वीट में उन्होंने सलमान खान और शाहरुख खान को लेकर कटाक्ष किया है. जहां उनकी फिल्म को हर तरफ से सराहना मिली तो वहीं उनका कहना है कि उन्हें बॉलीवुड सितारों और सेलेब्स से उन्हें कोई सराहना नहीं मिली. उन्होंने कहा था कि बॉलीवुड के अधिकांश लोगों में कश्मीर में कश्मीरी पंडितों की सच्ची त्रासदी दिखाने की हिम्मत नहीं है, इसलिए जब उनकी फिल्म की प्रशंसा करने की बात आती है तो चुप रहते हैं.
As long as Bollywood has Kings, Badshahs, Sultans, it will keep sinking. Make it people's industry with people's stories, it will lead the global film industry. #FACT https://t.co/msqfrb7gS3
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) July 14, 2022
अब अपने नवीनतम ट्वीट में विवेक अग्निहोत्री ने बीबीसी समाचार की एक रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त किया. उन्होंने शाहरुख खान और सलमान खान को लोगों द्वारा दिए गए खिताब को लेकर कटाक्ष किया है. उन्होंने ट्वीट किया, 'जब तक बॉलीवुड में किंग, बादशाह, सुल्तान हैं, यह डूबता रहेगा. लोगों की कहानियों से इसे लोगों का उद्योग बनाएं, यह वैश्विक फिल्म उद्योग का नेतृत्व करेगा.
विवेक अग्निहोत्री के इस ट्वीट ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया है और पोस्ट पर उन्हें मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं. विवेक के समर्थन में एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “एसआरके अब बॉलीवुड के बादशाह नहीं रहे”. एक अन्य यूजर ने लिखा, "भारतीय सिनेमा समाज को लोकतंत्रीकरण की जरूरत है". वहीं, एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'बादशाह, सुल्तान यह उपाधि लोगों ने दी है, खुद से नहीं. किंग अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म से इंडस्ट्री को गौरवान्वित करते हैं. हर कोई अपने-अपने तरीके से इंडस्ट्री में अपना योगदान दे रहा है. इसमें ईर्ष्या करने की कोई बात नहीं है."
ये भी देखें :
VIDEO: "मैं नहीं जानती थी मिताली राज भरतनाट्यम डांसर थीं": तापसी पन्नू
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं