पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में पहुंचे विशाल भारद्वाज
नई दिल्ली:
भारतीय फिल्मकार विशाल भारद्वाज का कहना है कि भारत और पाकिस्तान को करीब लाने का एकमात्र तरीका सांस्कृतिक आदान-प्रदान है, क्योंकि अब तक राजनेता दोनों देशों के बीच संबंध सुधारने में विफल रहे हैं. उनका मानना है कि दोनों देश साथ मिलकर दुनिया में एक 'बड़ी शक्ति' बन सकते हैं. पांच साल बाद पाकिस्तान के दौरे पर गए विशाल उन भारतीयों कलाकारों में से एक रहे, जो पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (पीआईएफएफ) 2018 का हिस्सा बने. महोत्सव का समापन रविवार को हुआ.
पाकिस्तान में 'बाहुबली' की स्क्रीनिंग को लेकर एक्साइटेड हैं राजामौली
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता विशाल ने 'द न्यूज इंटरनेशनल' से कहा, "मैं पाकिस्तान से प्यार करता हूं. जब भी मैं यहां आता हूं, मुझे यहां दोबारा आने का एक कारण मिल जाता है. मुझे कोई बदलाव नहीं दिखा. बस एक बदलाव मैंने पाया कि हमारे लिए प्यार बढ़ गया है."
Irrfan Khan के साथ ही फिल्म करेंगे विशाल भारद्वाज, बोले- इरफान एक योद्धा हैं और वे यह लड़ाई जीत जाएंगे...
दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान और कैसे दोनों करीब आ सकते हैं, इस बारे में विशाल ने कहा, "मुझे लगता है कि दोनों देशों के बीच रिश्ते सामान्य करने का यह एकमात्र तरीका है. ज्यादा से ज्यादा सांस्कृतिक कार्यक्रम इस दूरी को मिटा सकते हैं और यह दुख की बात है कि हम हमेशा भिड़ते आए हैं."
विशाल भारद्वाज ने रोमांटिक कॉमेडी के लिए थामा डार्क हैंडसम हीरो का हाथ
उन्होंने कहा, "हम सब एक जैसे हैं और अगर हम साथ आते हैं तो हम दुनिया में हर क्षेत्र-सांस्कृतिक, आर्थिक के साथ ही राजनीति में भी बड़ी शक्ति बन जाएंगे."
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पाकिस्तान में 'बाहुबली' की स्क्रीनिंग को लेकर एक्साइटेड हैं राजामौली
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता विशाल ने 'द न्यूज इंटरनेशनल' से कहा, "मैं पाकिस्तान से प्यार करता हूं. जब भी मैं यहां आता हूं, मुझे यहां दोबारा आने का एक कारण मिल जाता है. मुझे कोई बदलाव नहीं दिखा. बस एक बदलाव मैंने पाया कि हमारे लिए प्यार बढ़ गया है."
Irrfan Khan के साथ ही फिल्म करेंगे विशाल भारद्वाज, बोले- इरफान एक योद्धा हैं और वे यह लड़ाई जीत जाएंगे...
दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान और कैसे दोनों करीब आ सकते हैं, इस बारे में विशाल ने कहा, "मुझे लगता है कि दोनों देशों के बीच रिश्ते सामान्य करने का यह एकमात्र तरीका है. ज्यादा से ज्यादा सांस्कृतिक कार्यक्रम इस दूरी को मिटा सकते हैं और यह दुख की बात है कि हम हमेशा भिड़ते आए हैं."
विशाल भारद्वाज ने रोमांटिक कॉमेडी के लिए थामा डार्क हैंडसम हीरो का हाथ
उन्होंने कहा, "हम सब एक जैसे हैं और अगर हम साथ आते हैं तो हम दुनिया में हर क्षेत्र-सांस्कृतिक, आर्थिक के साथ ही राजनीति में भी बड़ी शक्ति बन जाएंगे."
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं