Ind Vs NZ World Cup 2023 Semi Final Match: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है और न्यूजीलैंड को 70 रनों से पटखनी दी. इस बीच विराट कोहली ने ना सिर्फ ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम किया और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया, बल्कि इस दौरान विराट कोहली कुछ ऐसा करते नजर आए जिसने सभी दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया और एक बार फिर विराट अनुष्का लव बर्ड्स की तरह नजर आए.
ट्विटर पर पोस्ट किया विराट अनुष्का का प्यारा वीडियो
ट्विटर पर Yasha Mishra नाम से बने हैंडल पर विराट कोहली का एक मजेदार वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में विराट कोहली पवेलियन में बैठे हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन वहां से उठकर वो बाहर रेलिंग पर आते हैं ऊपर झांक कर देखते हैं जहां पर उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा बाकि क्रिकेटरों की बीवी के साथ बैठी हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान दोनों के बीच कुछ गुफ्तगू भी हुई, जिसे कैमरे ने कैद कर लिया और अब विराट अनुष्का का ये 16 सेकंड का वीडियो ट्विटर पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Men in love is something very different ????❤️ #ViratKohli???? #anushkasharma pic.twitter.com/gejjkrjJpi
— Yasha Mishra (@Yasha_yaar) November 15, 2023
यूजर्स बोले- सो स्वीट
विराट अनुष्का का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है और 78 हज़ार से ज्यादा लोग इस वीडियो को अब तक देख चुके हैं. किसी ने लिखा कि प्यार में पड़ा इंसान कुछ अलग ही नजर आता है, तो किसी ने कहा कि देख रहे हैं कि अनुष्का ठीक से बैठी हैं कि नहीं. इसी तरह से कई यूजर्स ने कमेंट किया कि विराट कोहली अपनी प्रेग्नेंट बीवी की केयर करते हुए नजर आ रहे हैं. इसी तरह से कई यूजर्स ने विराट और अनुष्का के इस वीडियो पर लव इमोजी शेयर की. बता दें कि इस मैच में विराट कोहली ने शतकों का अर्धशतक मारते हुए वनडे के इतिहास में 50 शतक लगाए हैं और इस मामले में उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं