विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2017

Virat Anushka Mumbai Reception : इस डांस फ्लोर पर नाचेंगे Virushka, Viral हुआ वीडियो

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का दूसरा रिसेप्शन मुंबई के होटल द सेंट रेगिस में होने जा रहा है.

Virat Anushka Mumbai Reception : इस डांस फ्लोर पर नाचेंगे Virushka, Viral हुआ वीडियो
नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का दूसरा रिसेप्शन मुंबई के होटल द सेंट रेगिस में होने जा रहा है. मुंबई में जिस होटल को बुक किया गया है उसका एक वीडियो भी इंस्टग्राम पर वायरल हो रहा है. इसमें यह देखा जा सकता है कि तैयारियां जोरो पर है और स्टेज के बगल में ही डांस फ्लोर तैयार किया जा रहा है. होटल के कर्मचारी डांस फ्लोर की लाइंटिंग सेट करते हुए दिख रहे हैं. हालांकि यह फोटो इंस्टाग्राम पर विराट के फैन पेज पर शेयर किया गया है. यह पूरा इंतेजाम विराट ने अपने क्रिकेटर साथियों के लिया कराया है. धोनी, धवन से लेकर हार्दिक पंड्या तक, टीम इंडिया का हर कोई खिलाड़ी डांस का काफी शौकीन है.

पढ़ें: Virat Anushka Mumbai Reception : होटल पहुंचे Virushka, विराट के साथ चूड़े में दिखीं अनुष्का

विरुष्का यानी विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने पहले ही होटल पहुंचकर मुंबई रिसेप्शन का जायजा ले चुके हैं. दोनों ही रिसेप्शन को लेकर काफी एक्टिव और एनर्जेटिक दिख रहे हैं. मुंबई के रिसेप्शन की तैयारियां काफी जोरों से इसलिए भी है, क्योंकि 24 दिसंबर को टीम इंडिया ने मुंबई में ही श्रीलंका के खिलाफ तीसरा मैच जीतकर 3-0 से टी-20 का खिताब जीता था. सभी खिलाड़ी जीत का जश्न मनाने के लिए काफी एक्साइटेड होंगे.
 

भारतीय टीम में ज्यादातर खिलाड़ी डांस के काफी दीवाने हैं. तो वहीं अनुष्का भी बॉलीवुड की कई सेलिब्रिटी को रिसेप्शन में इनवाइट किया है. दिल्ली के रिसेप्शन में अनुष्का के साथ धवन का डांस वीडियो खूब वायरल हुआ था.
 

बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली से 11 दिसंबर को इटली में शादी रचाई. गुपचुप शादी के बाद जोड़ी ने नई दिल्ली के ताज एनक्लेव (दरबान पैलेस) में 21 दिसंबर को रिसेप्शन पार्टी दी और आज (26 दिसंबर) मुंबई के होटल द सेंट रेगिस में दूसरी रिसेप्शन पार्टी का आयोजन होगा. इसमें बॉलीवुड सेलेब्स के साथ कई स्पोर्ट्स पर्सनैलिटीज शामिल होंगे. पिछले दिनों महेश भट्ट ने विराट-अनुष्का के रिसेप्शन कार्ड की तस्वीर ट्विटर पर जारी की थी.

VIDEO: विराट और अनुष्का की शादी का शानदार रिसेप्शन


...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: