पंजाबी सिंगर-एक्टर परमीश वर्मा
नई दिल्ली:
पंजाबी गानों का यूट्यूब पर सिक्का चलता है. बात चाहे कार में म्यूजिक बजाने की हो या फिर शादियों में थिरकने वाले संगीत की. पंजाबी हर जगह, सुपरहिट है. बात चाहे मस्ती की हो कॉलेज दिनों की या फिर प्यार-मोहब्बत की, हर विषय पर पंजाबी गाने बन रहे हैं. रैप से लेकर पॉप तक सब मौजूद है. इन दिनों पंजाबी म्यूजिक में परमीश वर्मा तहलका मचाए हुए हैं. उनका सॉन्ग ‘गाल नी कडनी’ खूब पॉपुलर हो रहा है और अभी तक इसको तीन करोड़ से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं. इस गाने की खासियत इसका यूथ कनेक्शन है. परमीश जिस तरह की बातें गाने में कर रहे हैं, उससे कोई भी युवा खुद को आसानी से कनेक्ट कर सकेगा.
Video: देसी रॉकी की दस्तक, आते ही दिखाया ये 'पैंतरा' और कहलाया 'मुक्काबाज'
परमीश वर्मा पंजाबी फिल्मों में भी काम करते हैं और उनकी ‘रॉकी मेंटल’ को यूट्यूब पर एक करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यही नहीं, वे कई पंजाबी म्यूजिक वीडियो को डायरेक्ट भी कर चुके हैं. परमीश वर्मा पटियाला के रहने वाले हैं. उन्होंने 2011 में ‘पंजाब बोलदा’ फिल्म के साथ पंजाबी फिल्मों में डेब्यू किया था. उसके बाद उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस लॉन्च किया और उन्होंने पंजाबी सिंगर्स के म्यूजिक वीडियो बनाने शुरू किए.
प्रियंका-सलमान 500 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में, करन जौहर और एकता कपूर भी शामिल
2015 में परमीश ने पंजाबी फिल्म ‘ठोकदा रहा’ फिल्म भी डायरेक्ट की है. उन्होंने ‘ले चक मैं आ गया’ गाने के साथ सिंगिंग डेब्यू किया और यह गाना सुपरहिट रहा. इन दिनों उनके गाने ‘गाल नी कडनी’ ने तहलका मचाया हुआ है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Video: देसी रॉकी की दस्तक, आते ही दिखाया ये 'पैंतरा' और कहलाया 'मुक्काबाज'
परमीश वर्मा पंजाबी फिल्मों में भी काम करते हैं और उनकी ‘रॉकी मेंटल’ को यूट्यूब पर एक करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यही नहीं, वे कई पंजाबी म्यूजिक वीडियो को डायरेक्ट भी कर चुके हैं. परमीश वर्मा पटियाला के रहने वाले हैं. उन्होंने 2011 में ‘पंजाब बोलदा’ फिल्म के साथ पंजाबी फिल्मों में डेब्यू किया था. उसके बाद उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस लॉन्च किया और उन्होंने पंजाबी सिंगर्स के म्यूजिक वीडियो बनाने शुरू किए.
प्रियंका-सलमान 500 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में, करन जौहर और एकता कपूर भी शामिल
2015 में परमीश ने पंजाबी फिल्म ‘ठोकदा रहा’ फिल्म भी डायरेक्ट की है. उन्होंने ‘ले चक मैं आ गया’ गाने के साथ सिंगिंग डेब्यू किया और यह गाना सुपरहिट रहा. इन दिनों उनके गाने ‘गाल नी कडनी’ ने तहलका मचाया हुआ है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं