भारतीय मूल के अमेरिकी अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी (Abhijit Banerjee) को 2019 के लिए अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार (Nobel prize) दिए जाने का ऐलान हुआ है. अभिजीत बनर्जी के साथ यह इकोनॉमिक्स का नोबेल पुरस्कार फ्रांस की एस्थर डुफ्लो और अमेरिका के माइकल क्रेमर को भी संयुक्त रूप से दिया गया है. अभिजीत बनर्जी को नोबेल पुरस्कार ‘वैश्विक स्तर पर गरीबी उन्मूलन' के लिए किए गए कार्यों के लिए दिया गया गया है. अभिजीत बनर्जी (Abhijit Banerjee) को नोबेल पुरस्कार मिलने पर बॉलीवुड से भी बधाई संदेश आ रहे हैं, और बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने भी इसे लेकर ट्वीट किया है. स्वरा भास्कर का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है.
Congratulations #AbhijitBanerjee for the #NobelPrize2019 for Economics. Proud proud moment for India. Can't help but point out that he is (among other things) a JNU alumnus
— Swara Bhasker (@ReallySwara) October 14, 2019
अभिजीत बनर्जी (Abhijit Banerjee) को मिले 2019 के लिए अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार (Nobel prize) मिलने पर स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने ट्वीट में लिखा हैः 'इकोनॉमिक्स में 2019 के नोबेल पुरस्कार के लिए बधाई अभिजीत बनर्जी. भारत के लिए गर्व करने का पल. अब क्या करें लेकिन यह बताना जरूरी है कि वे JNU के पूर्व छात्र (अन्य बातों के अलावा) हैं.' स्वरा भास्कर खुद भी जेएनयू से रह चुकी हैं, और इस तरह उनका यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है.
An Indian economist Abhijeet Bannerji shares the Nobel prize with two other economists. Congratulations dear nation . Bengal !! After Guru dev , Amartya Sen once again you have made us proud by a Nobel prize winner !!
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) October 14, 2019
नोबेल समिति के सोमवार को जारी एक बयान में तीनों को 2019 का अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई. बयान के मुताबिक,‘‘इस साल के पुरस्कार विजेताओं का शोध वैश्विक स्तर पर गरीबी से लड़ने में हमारी क्षमता को बेहतर बनाता है. मात्र दो दशक में उनके नये प्रयोगधर्मी दृष्टिकोण ने विकास अर्थशास्त्र को पूरी तरह बदल दिया है. विकास अर्थशास्त्र वर्तमान में शोध का एक प्रमुख क्षेत्र है.''
देखें Video -
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं