
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) इन दिनों पति राज कुंद्रा के साथ सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं और अब तो टिकटॉक पर भी धमाकेदार एंट्री कर चुकी है. शिल्पा शेट्टी टिकटॉक (TikTok Video) पर लगातार धमाकेदार वीडियो बनाती हैं, और उनके वीडियो खूब पसंद भी किए जाते हैं. शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा का एक बहुत ही मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर धूम मचा रही है. शिल्पा शेट्टी के इस वीडियो को टिकटॉक (TikTok Viral Video) पर लगभग तीन लाख लोग लाइक कर चुके हैं और यह खूब लोकप्रियता हासिल कर रहा है. इस वीडियो में राज कुंद्रा शिल्पा शेट्टी के रोमांटिक मूड पर बुरी तरह पानी फेर देते हैं.
@theshilpashetty Kadwi sacchai coming from therajkundra 🤦🏽♀️🤣 #fyp #shilpakaraj #shilpakafuntra #tiktokindia #tiktok #fun #patipatni
♬ original sound - goraseeratsandhu
Viral Video: सुहाना खान के वीडियो ने फिर बटोरी सुर्खियां, मस्ती में झूमती नजर आईं शाहरुख खान की बेटी
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) इस वायरल टिकटॉक वीडियो (Viral Video) में पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) .से पूछती हैं कि तुमने मुझमें ऐसा क्या देखा. इस पर शिल्पा राज से कुछ बहुत ही दिलचस्प जवाब की उम्मीद करती हैं लेकिन वह ऐसा जवाब देते हैं कि उनके होश ही उड़ जाते हैं. राज कुंद्रा जवाब देते हैं कि कुछ भी नहीं. बचपन से ही शौक था कि मैं बड़े पंगे लूं. बस फिर क्या था, शिल्पा शेट्टी का रिएक्शन देखने वाला होता है.
@theshilpashetty Tag that friend who falls in love every weeksurajpalsingh964 #fyp #tiktok #tiktokindia #throwback #throwbackthursday #throwbackthursdaysong #tbt
original sound - theshilpashetty
बता दें कि शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) बॉलीवुड में लंबे समय बाद दो फिल्में करने जा रही हैं. शिल्पा शेट्टी परेश रावल के साथ 'हंगामा 2' में नजर आएंगी. 'हंगामा 2 (Hungama 2)' कॉमेडी फिल्म है और इसमें शिल्पा शेट्टी का अनोखा अंदाज देखने को मिलेगा. वैसे भी उन्हें बड़े परदे पर देखना काफी मजेदार होगा. इसके अलावा वह 'निकम्मा' में भी काम कर रही हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं