विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2023

विनोद मेहरा की बेटी स्टाइल में कैटरीना को भी देती हैं मात, योग इंस्ट्रक्टर सोनिया की फोटो देख फैंस बोले- ये तो पापा की तरह ही क्यूट है

विनोद मेहरा का 45 साल की उम्र में हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया. जब उनकी मौत हुई तो उनके बच्चे काफी छोटे थे, उनकी बेटी सोनिया सिर्फ दो साल की थी. सोनिया अब बड़ी हो गई हैं.

विनोद मेहरा की बेटी स्टाइल में कैटरीना को भी देती हैं मात, योग इंस्ट्रक्टर सोनिया की फोटो देख फैंस बोले- ये तो पापा की तरह ही क्यूट है
विनोद मेहरा की बेटी सोनिया है बेहद खूबसूरत
नई दिल्ली:

रेखा के साथ अपने अफेयर को लेकर चर्चा में रहने वाले एक्टर विनोद मेहरा ने काफी कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था. सिर्फ 45 साल की उम्र में हार्ट अटैक के कारण विनोद मेहरा का निधन हो गया. जब विनोद की मौत हुई तो उनके बच्चे काफी छोटे थे,  उनकी बेटी सोनिया सिर्फ दो साल की थी. 1988 को जन्मीं सोनिया अब बड़ी हो गई है और बेहद खूबसूरत दिखती है. विनोद मेहरा की मौत के बाद उनकी पत्नी किरण बच्चों के साथ अपने पापा के घर केन्या शिफ्ट हो गई थीं. केन्या और लंदन में पढ़ीं सोनिया ने 8 साल की उम्र में एक्टिंग की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी.

सोनिया ने लंदन एकेडमी ऑफ म्यूजिक एंड ड्रामेटिक आर्ट्स के एक्टिंग एग्जामिनेशन में गोल्ड मेडल भी जीता. 17 साल की उम्र में सोनिया मुंबई आ गईं और अनुपम खेर के इंस्टीट्यूट से 3 महीने का कोर्स किया. एक्ट्रेस होने के साथ-साथ सोनिया ट्रेंड डांसर भी हैं. बाद में सोनिया मेहरा ने 2007 में फिल्म विक्टोरिया नंबर 203 से बॉलीवुड में डेब्यू किया. सोनिया ने अब तक 4 फिल्मों में काम किया है. 'रागिनी एमएमएस 2' (2014) में वह सनी लियोन के साथ दिखी थीं. इसमें उनका रोल तान्या कपूर का था.

फिल्मों के साथ-साथ सोनिया टीवी पर एमटीवी के कई प्रोग्राम्स (एमटीवी ग्राइंड, एमटीवी न्यूज, और एमटीवी स्टाइल चेक आदि) में बतौर VJ नजर आ चुकी हैं. सोनिया अब योगा इंस्ट्रक्टर हैं और लोगों को योग सिखाती हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com