
विनोद खन्ना के बेटे हैं साक्षी
विनोद खन्ना बॉलीवुड इंडस्ट्री से जाने माने अभिनेता रहे हैं. उनके अभिनय और टैलेंट की हर कोई सराहना करता है. उन्होंने अपने फिल्मी सफर में एक से एक हिट फिल्म दी है. वे 'दबंग', 'हेरा फेरी', 'आखिरी अदालत', 'चांदनी', 'हाथ की सफाई', 'इंसाफ', 'गुड्डी', 'अमर अकबर एंथनी', 'सत्यमेव जयते', 'परंपरा', 'इंकार', 'दौलत' जैसे कई बड़ी फिल्में की हैं. बता दें कि विनोद खन्ना ही नहीं उनके बेटे अक्षय खन्ना भी फिल्म इंडस्ट्री में जाना माना नाम हैं, बता दें कि विनोद खन्ना के सबसे छोटे बेटे भी सोशल मीडिया पर पॉपुलर हैं. विनोद खन्ना के सबसे छोटे बेटे साक्षी खन्ना की अगर फोटो देखें तो उनकी दमदार पर्सनेलिटी नजर आती है. लंबे बाल और उनका ये साइलेंट अंदाज फैन्स को बेहद पसंद आया था.
यह भी पढ़ें
'ताल' में ऐश्वया के हीरो अक्षय खन्ना का बदल गया है लुक, लेटेस्ट PHOTOS देख फैंस को लगा सदमा, बोले- यकीन नहीं होता, ये वही हैंडसम एक्टर है
PHOTOS: ओशो के आश्रम में ऐसा जीवन जीते थे विनोद खन्ना, नहीं देखी होंगी ये अनदेखी तस्वीरें
Birth Anniversary Special: बॉलीवुड के हैंडसम हंक विनोद खन्ना की 5 बेहतरीन फिल्में, जिन्हें देखना बनता है
साक्षी की ये तस्वीरें तीन साल पुरानी हैं. इन पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा था, भइया फिल्म इंडस्ट्री हीरो के तौर पर क्यों नहीं गए, तो वहीं दूसरे ने कहा गजब की पर्सनालिटी है आपकी. बता दें कि विनोद खन्ना के सबसे लाडले और छोटे बेटे साक्षी खन्ना फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं.
VIDEO: फिल्म 'सीता रामम' के हीरो दुलकर सलमान बोले- 'मणिरत्नम के साथ काम करना आईआईटी...'