विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2022

रंगबाज 3 के लिए विनीत कुमार सिंह ने किया जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन, लेटेस्ट लुक देख कर फैंस हुए हैरान

विनीत कुमार सिंह एक और दमदार किरदार के साथ लोगों को एंटरटेन करने के लिए रेडी हैं. हाल ही में विनीत कुमार सिंह के अपकमिंग शो रंगबाज़ 3:डर की राजनीति का ट्रेलर सामने आया है. आते ही इंटरनेट पर यह वायरल हो गया.

रंगबाज 3 के लिए विनीत कुमार सिंह ने किया जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन, लेटेस्ट लुक देख कर फैंस हुए हैरान
रंगबाज 3 के लिए विनीत कुमार सिंह ने किया जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन
नई दिल्ली:


एक्टर विनीत कुमार सिंह ने कई बार एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी वर्सेटिलिटी को साबित किया हैं. मुक्काबाज़ में शानदार प्रदर्शन के अवाला, उन्होंने फिल्मों में कई ऐसे यादगाद किरदार निभाए जिसने दर्शकों के दिमाग पर गहरी छाप छोड़ी है. इसमें बेताल का आर्मी ऑफिसर और गुंजन सक्सेना का सख्त आर्मी फोर्स पायलट रोल भी शामिल हैं. अब वो एक और दमदार किरदार के साथ लोगों को एंटरटेन करने के लिए रेडी हैं. हाल ही में विनीत कुमार सिंह के अपकमिंग शो रंगबाज़ 3:डर की राजनीति का ट्रेलर सामने आया है. आते ही इंटरनेट पर यह वायरल हो गया.

 इस सीरीज में विनीत, हारून शाह अली बेग (साहेब) के रोल में नजर आएंगे. इस रोल के लिए उन्होंने अपना जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया और सिर्फ कुछ दिनों के भीतर 10 किलो तक वजन बढ़ाया. उन्होंने मुक्काबाज़ के लिए एक बॉक्सर के रूप में खुद को बदल लिया और जिसके लिए उन्होंने पंजाब में मुक्केबाजों के साथ एक साल की कड़ी ट्रेनिंग भी की. अब एक बार फिर से उन्होंने रंगबाज 3 के लिए खुद को पूरी तरह से बदल दिया है और जो उनके लिए बेहद मुश्किल था. हाल ही में एक्टर ने इस पर खुलकर बात की. 

वह कहते हैं, इस रोल के लिए दस किलो वजन बढ़ाना काफी मुश्किल था लेकिन यह किरदार की मांग थी. उसे देखना मेरे लिए बहुत जरूरी था. मुझे किरदार के लिए सही आहार और कड़ी ट्रेनिंग लेनी पड़ी. लेकिन यह एक शानदार सफर रहा है और मैं सीरीज के रिलीज होने के लिए एक्साइटेड हूं. 

यह एक डार्क, कॉम्प्लेक्स और साथ ही एक भावपूर्ण किरदार है और मुझे इसे निभाने में बहुत मजा आया. विनीत कुमार सिंह इस साल कई और दिलचस्प प्रोजेक्ट्स में दिखाई देंगे जिसमें सिया, आधार, दिल है ग्रे शामिल हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com