
सुपरस्टार आमिर खान ने अपने 60वें बर्थडे यानी 13 मार्च को मीडिया के साथ मीट एंड ग्रीट सेशन में गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट से मिलवाया. वहीं उन्होंने उनके काम और वह कहां की रहने वाली हैं. इस बात का भी जिक्र किया. पीके एक्टर ने खुलासा किया की वह दोनों एक-दूसरे को 25 साल से जानते हैं. लेकिन दो साल पहले वह दोबारा मिले और प्यार हुआ. इस पर अभी तक किसी सेलेब्रिटी का रिएक्शन सामने नहीं आया था. लेकिन अब डायरेक्टर विक्रम भट्ट ने इस रिश्ते पर अपना रिएक्शन दिया है.
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "अगर मैं 50 की उम्र में शादी कर सकता हूं, तो आमिर खान 60 की उम्र में पार्टनर क्यों नहीं ढूंढ सकते? उम्र तो बस एक नंबर है. खुशी पाने की कोई उम्र नहीं होती. जैसे-जैसे जीवन आगे बढ़ता है, यह रिश्ते और सेक्सुअलिटी का एक्साइटमेंट रुक जाता है."
आगे उन्होंने कहा, "यह धीरे-धीरे पार्टनर की बात बनने लगी है, अकेलेपन की नहीं. कोई ऐसा व्यक्ति होना जो आपका हाथ थामे, कोई ऐसा व्यक्ति जो आपको समझे, कोई ऐसा व्यक्ति जो कहे कि सब ठीक हो जाएगा. अगर आमिर ने किसी व्यक्ति में यह सब पाया है तो मैं उसके लिए बहुत खुश हूं. मैं उसे शुभकामनाएं देता हूं. क्योंकि वह एक अच्छा इंसान है और खुशियों का हकदार है."
गौरतलब है कि आमिर खान ने खुलासा किया कि गौरी की ओर उन्हें क्या अट्रैक्ट किया. उन्होंने कहा, "मैं किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश में था, जिसके साथ मैं शांत रह सकूं, जो मुझे शांति दे सके और वह वहां थी. हम पूरी तरह कमिटेड हैं. लेकिन 60 की उम्र में शादी शायद मुझे शोभा नही देती."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं