
- साउथ फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता विजय देवरकोंडा डेंगू की वजह से हैदराबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हुए थे.
- विजय की आगामी फिल्म किंगडम 31 जुलाई को रिलीज होगी, जिसमें वे मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.
- फिल्म किंगडम में विजय के साथ भाग्यश्री बोरसे और सत्यदेव भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता विजय देवरकोंडा हाल ही में डेंगू का शिकार हो गए थे. तेज बुखार, थकावट और कमजोरी की शिकायत के बाद उन्हें हैदराबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टर्स की निगरानी में कुछ दिन बिताने के बाद अब उन्हें छुट्टी मिल गई है. हालांकि विजय की ओर से सोशल मीडिया पर कोई वीडियो या स्टेटमेंट शेयर नहीं किया गया है, लेकिन अस्पताल से उनके डिस्चार्ज होने की खबर के बाद फैंस ने राहत की सांस ली है. सोशल मीडिया पर #VijayDeverakonda ट्रेंड करने लगा है और उनके जल्द ठीक होने की कामनाओं से कमेंट सेक्शन भर गया.
सूत्रों के अनुसार, विजय अपने अगले प्रोजेक्ट की शूटिंग में व्यस्त थे, जिसे फिलहाल कुछ समय के लिए रोक दिया गया है. गौरतलब है कि विजय देवरकोंडा अपनी फिटनेस और एनर्जी के लिए पहचाने जाते हैं, और ऐसे में उनकी अचानक तबीयत बिगड़ने की खबर ने इंडस्ट्री और फैंस दोनों को चौंका दिया था.
किंगडम में नजर आएंगे विजय
विजय देवरकोंडा जल्द ही फिल्म किंगडम में नजर आएंगे. यह फिल्म 31 जुलाई में रिलीज होगी. फिल्म के टीजर में एक्टर का दमदार अवतार देखने को मिला था, जिसकी रश्मिका मंदाना ने भी काफी तारीफ की थी. विजय के अलावा फिल्म में भाग्यश्री बोरसे और सत्यदेव भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह एक पावर-पैक्ड ड्रामा फिल्म है, जिसमें जबरदस्त एक्शन, इमोशन और थ्रिल देखने को मिलेगा. विजय के फैंस इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं और उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म उनके करियर की एक और हिट साबित होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं