
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. गुरुवार का रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान के सभी ड्रोन और मिसाइल हमलों को निस्तेनाबूत कर दिया. देश के अंदर हर कोई भारतीय सिनेमा का जज्बे की तारीफ कर रहा है. वहीं इन सबके बीच साउथ के एक एक्टर ने भारतीय सेना का अलग तरह से सम्मान किया है. इस एक्टर ने अपने फैशन ब्रांड से होने वाली कमाई के कुछ हिस्से को भारतीय सेना को देने का फैसला किया है.
इस एक्टर का नाम विजय देवरकोंडा है. विजय देवरकोंडा साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकारों में से एक हैं. वह कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों को जीत चुके हैं. विजय देवरकोंडा ने 9 मई को अपना 36वां जन्मदिन मनाया है. इस खास मौके पर उन्होंने भारतीय सिनेमा को अलग तरह से सम्मान दिया है. विजय देवरकोंडा ने अपने जन्मदिन के मौके पर घोषणा की है कि उनके फैशन ब्रांड RWDY से होने वाली कमाई के कुछ हिस्से को वह भारतीय सेना को देंगे.
#VijayDeverakonda to Donate Portion of RWDY Sales to Indian Armed Forces. pic.twitter.com/GxTEEjli6s
— Gulte (@GulteOfficial) May 9, 2025
इस बात की घोषणा विजय देवरकोंडा ने सोशल मीडिया के जरिए की है. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले कलाकारों में से एक हैं. विजय देवरकोंडा अपने फैंस के लिए खास पोस्ट भी शेयर करते रहते हैं. उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'सिर्फ भारत में निर्मित नहीं, भारत के लिए निर्मित, कुछ हफ्तों के लिए RWDY सेल्स से होने वाली कमाई का एक पार्ट भारतीय सिनेमा को दिया जाएगा, जय हिंदी.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं