विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2017

ऑफर मिलेगा तो गुजरात की ब्रांड एम्बेसडर बनने को तैयार विद्या बालन

प्रमोशन के दौरान विद्या भुज पहुंचीं जहां उन्‍होंने सफेद रेगिस्‍तान भी देखा. इसके साथ ही विद्या भारत-पाक बॉर्डर पर जवानों से मिलने भी पहुंचीं.

ऑफर मिलेगा तो गुजरात की ब्रांड एम्बेसडर बनने को तैयार विद्या बालन
नई दिल्‍ली: इन दिनों विद्या बालन अपनी आने वाली फिल्म 'तुम्हारी सुलु' को जमकर प्रोमोट कर रही हैं. इसी प्रमोशन के दौरान सुलु यानी विद्या गुजरात के कच्छ में पहुंची, जहां रणोत्सव चल रहा है. इस रण उत्सव में टेंट सिटी बनाई गई है जहां गुजरात की संस्कृति और सुंदरता की बेहतरीन झलक देखने को मिलती है. विद्या ने कच्छ के इस रण में अपनी फिल्म के प्रचार के साथ साथ खूब मजे किये. विद्या ने कहा कि 'मेरी ख्वाहिश थी कि मैं इस उत्सव को देखने के लिए आऊं और मेरी फिल्म ने मुझे यह मौका दे दिया. बहुत सुंदर है ये उत्सव और टेंट सिटी.' विद्या ने आगे कहा कि 'मुझे फिल्‍म प्रोमोट करने में मजा आता है मगर ऐसी नई जगह आकर फिल्‍म का प्रमोशन करती हूं तो और भी ज्‍यादा मजा आता है.'

यह भी पढ़ें: कलाकार होने के सही मायने बता रहीं 'तुम्हारी सुलू' की एक्ट्रेस विद्या बालन

प्रमोशन के दौरान विद्या भुज पहुंचीं जहां उन्‍होंने सफेद रेगिस्‍तान भी देखा. इसके साथ ही विद्या भारत-पाक बॉर्डर पर जवानों से मिलने भी पहुंचीं. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए विद्या ने कहा कि अगर गुजरात से उन्हें ऑफर मिला तो वह यहां की ब्रांड एम्बेसडर भी बन सकती हैं. बता दें कि पिछले कुछ सालों से गुजरात पर्यटन का प्रचार अमिताभ बच्चन कर रहे हैं जिसकी वजह से गुजरात में पर्यटन को काफी फायदा हुआ है. विद्या ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'अगर ऑफर मिलेगा मुझे तो क्यों नहीं, जरूर बनूंगी ब्रांड एम्बेसडर मगर यहां तो अमिताभ बच्चन पहले से ही हैं और उनसे बड़ा या बेहतर ब्रांड एम्बेसडर कौन हो सकता है.'
 
tumhari sulu

इस फिल्‍म में विद्या बालन लेट नाइट रेडियो जॉकी बनी नजर आएंगी.


यह भी पढ़ें: यौन शोषण पर बोली विद्या बालन, 'ऐसा करने वालों को शर्मिंदा करना चाहिए...'

विद्या की फिल्‍म 'तुम्हारी सुलु' 17 नवंबर को प्रदर्शित होने जा रही है. इस फिल्‍म में विद्या एक नाइट आरजे बनी हैं. फिल्‍म में उनके साथ नेहा धूपिया और असल जिंदगी में आर जे मलिष्‍का भी नजर आने वाली हैं.

VIDEO: जानें अपनी आने वाली फिल्म 'तुम्हारी सुलु' के बारे में क्या कहतीं हैं विद्या बालन



...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com