नई दिल्ली:
इस शुक्रवार रिलीज हुई विद्या बालन स्टारर फिल्म 'तुम्हारी सुलु' धीरे-धीरे ही सही, लेकिन दर्शकों के दिलों पर अपनी जगह बनाने में कामयाब हो रही है. शुक्रवार को फिल्म ने सिर्फ 2.87 करोड़ रु. कमाए थे, लेकिन शनिवार को इसके कलेक्शन में 60.63% का इजाफा देखने को मिला. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, शनिवार को फिल्म ने 4.61 करोड़ कमाए, और फिल्म का कुल कलेक्शन 7.48 करोड़ रु. हो गया है. बता दें, फिल्म में विद्या अपनी नॉटी अदाएं दिखा कर सुर्खियां बटोर रही हैं. उनके अलावा नेहा घूपिया, मानव कौल और आर जे मलिश्का फिल्म में अहम रोल निभा रहे हैं.
पढ़ें: Movie Review: विद्या बालन ने बता दिया, 'सुलु सब कर सकती है'...
विद्या बालन स्टारर इस फिल्म को दर्शकों के साथ क्रिटिक्स से भी सराहा है. उम्मीद है वर्ड ऑफ माउथ की बदौलत फिल्म पहले वीकेंड तक 10-12 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. फिल्म का बजट 20 करोड़ रु. बताया जा रहा है.
पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी वाले बुलेट प्रूफ टेंट में ठहरीं विद्या बालन, जानें क्या है वजह
सुरेश त्रिवेणी द्वारा निर्देशित फिल्म 'तुम्हारी सुलु' की सबसे खास बात ये है कि यह आज के दौर की फिल्म लगती है. देखते समय ऐसा लगता है कि किसी बड़े शहर के मध्यम वर्ग या निम्न मध्यम वर्ग के परिवार की कहानी हम देख रहे हैं. फिल्म 'तुम्हारी सुलु' की कहानी है एक हाउस वाइफ सुलोचना की जिसका पति गारमेंट फैक्ट्री में काम करता है और 10 साल का एक बेटा भी है. सुलु यानी सुलोचना अपने परिवार में खुश है. वह कम पढ़ी लिखी है, उसके सपने बड़े नहीं है लेकिन वो कुछ भी करके थोड़ा पैसा कमाना चाहती है और एक दिन उसे एक रेडियो स्टेशन में रात के प्रोग्राम के लिए आर जे की नौकरी मिल जाती है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
पढ़ें: Movie Review: विद्या बालन ने बता दिया, 'सुलु सब कर सकती है'...
#TumhariSulu witnesses a SUPERB 60.63% growth on Sat... Biz on Sun will only go higher... Fri 2.87 cr, Sat 4.61 cr. Total: ₹ 7.48 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 19, 2017
विद्या बालन स्टारर इस फिल्म को दर्शकों के साथ क्रिटिक्स से भी सराहा है. उम्मीद है वर्ड ऑफ माउथ की बदौलत फिल्म पहले वीकेंड तक 10-12 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. फिल्म का बजट 20 करोड़ रु. बताया जा रहा है.
पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी वाले बुलेट प्रूफ टेंट में ठहरीं विद्या बालन, जानें क्या है वजह
सुरेश त्रिवेणी द्वारा निर्देशित फिल्म 'तुम्हारी सुलु' की सबसे खास बात ये है कि यह आज के दौर की फिल्म लगती है. देखते समय ऐसा लगता है कि किसी बड़े शहर के मध्यम वर्ग या निम्न मध्यम वर्ग के परिवार की कहानी हम देख रहे हैं. फिल्म 'तुम्हारी सुलु' की कहानी है एक हाउस वाइफ सुलोचना की जिसका पति गारमेंट फैक्ट्री में काम करता है और 10 साल का एक बेटा भी है. सुलु यानी सुलोचना अपने परिवार में खुश है. वह कम पढ़ी लिखी है, उसके सपने बड़े नहीं है लेकिन वो कुछ भी करके थोड़ा पैसा कमाना चाहती है और एक दिन उसे एक रेडियो स्टेशन में रात के प्रोग्राम के लिए आर जे की नौकरी मिल जाती है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं