विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2023

Vidya Balan Funny Video: क्रिकेट का एबीसीडी भी नहीं जानतीं विद्या बालन, बताने लगीं अपना फेवरिट क्रिकेटर तो यूं बन गया मजाक

Vidya Balan Funny Video: विद्या बालन ने एक वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर आपको लगेगा कि एक्ट्रेस को क्रिकेट की एबीसीडी भी नहीं आती है.

Vidya Balan Funny Video: क्रिकेट का एबीसीडी भी नहीं जानतीं विद्या बालन, बताने लगीं अपना फेवरिट क्रिकेटर तो यूं बन गया मजाक
Vidya Balan Funny Video: विद्या बालन ने शेयर किया फनी वीडियो
नई दिल्ली:

क्रिकेट का मौसम है. आईपीएल अपने उफान पर है. हर खिलाड़ी और टीम अपना बेस्ट देना चाहती है. वैसे भी बॉलीवुड और क्रिकेट का तो पुराना साथ है. अब विद्या बालन ने क्रिकेट के मौसे में एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. इस फनी वीडियो में एक्ट्रेस का अंदाज देखकर आपके भी चेहरे पर हंसी दौड़ जाएगी. इस वीडियो में विद्या बालन अपना फेवरिट क्रिकेटर बता रही हैं और दिलचस्प यह है कि उन्हें क्रिकेट की एबीसीडी भी नहीं आती है. लेकिन इसे सीरियसली न लें, वह यहां फनी वीडियो बना रही हैं, और कुछ नहीं.

विद्या बालन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'ये मारा छक्का.' इस वीडियो में विद्या बालन बहुत ही मजेदार एक्सप्रेशन दे रही हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जिस वायरल ऑडियो क्लिप पर वह वीडियो बना रही हैं, उसके मुताबिक विराट और कोहली दो अलग-अलग क्रिकेटर हैं. अब विद्या ठहरीं शानदार एक्ट्रेस तो इस वीडियो को भी उन्होंने कमाल का बना दिया है. 

विद्या बालन के इस वीडियो पर खूब कमेंट आए हैं. एक कमेंट में कहा गया है कि इंस्टाग्कराम का यही एक फायदा है कि पहले लोग सेलेब्रिटीज को कॉपी करते थे. अब सेलेब्रिटीज लोगों को कॉपी कर रहे हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com