एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने नए अपने सदस्यों की लंबी सूची को जारी किया है. इन सदस्यों को प्रतिष्ठित फिल्म बॉडी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. इस लिस्ट में बॉलीवुड से विद्या बालन (Vidya Balan) और एकता कपूर (Ekta Kapoor) एकेडमी की 'क्लास ऑफ 2021 के लिए आमंत्रित नई सूची में शामिल हैं. विद्या बालन, एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर, जो एक निर्माता भी हैं, 50 देशों के 395 नए सदस्यों में शामिल हैं. इन तीनों को इस साल एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. 'क्लास ऑफ 2021' में 46 पर्सेंट नई महिलाएं, 39 पर्सेंट अंडर रिप्रेजेंटेड समूहों और 53 पर्सेंट अमेरिका के अलावा 49 देशों से शामिल किए गए हैं.
विद्या बालन को एकेडमी ने उनकी कुछ सबसे प्रसिद्ध फिल्मों जैसे 2012 की मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म 'कहानी' और 2017 की पारिवारिक ड्रामा 'तुम्हारी सुलु' में शानदार परफॉर्मेंसस के लिए पहचाना. विद्या बालव पा, भूल भुलैया, परिणीता, बॉबी जासूस, शकुंतला देवी जैसी फिल्मों में शाानदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने 2011 की फिल्म द डर्टी पिक्चर में अपने प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता था.
It's time to announce our new members! Meet the Class of 2021. https://t.co/17gbIEXOzJ #WeAreTheAcademy
— The Academy (@TheAcademy) July 1, 2021
वहीं, निर्माता एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेलीफिल्म्स की ऑनर हैं. एकडेमी ने उन्हें ड्रीम गर्ल, वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई, उड़ता पंजाब और द डर्टी पिक्चर जैसी शानदार फिल्मों के लिए मान्यता दी. एकेडमी से निमंत्रण पाने वाले एक्टरों की सूची में आंद्रा डे, वैनेसा किर्बी, रॉबर्ट पैटिनसन और युह-जंग यून सहित अन्य शामिल हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं