विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2017

'अक्सर-2' के आज जिद... गाने में जरीन खान का हॉट अंदाज देख आपके पसीने छूट जाएंगे!

इस गाने को मिथुन ने कंपोज और अरिजीत सिंह ने गाया है.

'अक्सर-2' के आज जिद... गाने में जरीन खान का हॉट अंदाज देख आपके पसीने छूट जाएंगे!
'अक्सर 2' के सीन में जरीन खान.
मुंबई: जरीन खान ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं. वे फिल्मों में अपने बोल्ड तेवर बरकरार रखेंगी. इसकी झलक उनकी अगली फिल्म 'अक्सर-2' में साफ नजर आ रही है. जरीन की अपकमिंग फिल्म 'अक्सर-2' का पहला सॉन्ग आज जिद.. रिलीज हो गया है. इस गाने में जरीन बिंदास और बोल्ड अदा दिखा रही हैं. उनके साथ इस गाने में टीवी एक्टर के तौर पर मशहूर हुए गौतम रोड भी हैं.  

ये भी पढ़ें: 'ऊंची है बिल्डिंग 2.0' में बोल्डनेस का तड़का लगा रहीं जैकलीन और तापसी, देखें VIDEO

1.45 मिनट का यह गाना जरीन और गौतम के बोल्ड सीन्स के भरा हुआ है. गाने का म्यूजिक मिथुन ने कम्पोज किया है. आवाज अरिजीत की है जबकि लिरिक्स सईद कादरी ने लिखी है. 

देखें, गाने का VIDEO


इस सस्पैंस थ्रिलर को अनंत महादेवन ने डायरेक्टर किया है. अनंत महादेवन का इस सॉन्ग के बारे में कहना है, "इस गाने में नटखट पलों को दिखाया गया है. लेकिन इस गाने के बहुत मायने हैं फिल्म में. इस पल के बाद ही जरीन के कैरेक्टर में खासे बदलाव देखने को मिलेंगे." 'अक्सर-2' 6 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. 'अक्सर' सीरीज की पहली फिल्म 2006 में आई थी.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: