विज्ञापन

छावा की शूटिंग के दौरान विक्की कौशल और अक्षय खन्ना ने एक दूसरे से नहीं की बात, हेलो-हाय से भी था परहेज, लेकिन क्यों?

विक्की कौशल की फिल्म छावा के डायरेक्टर ने फिल्म को लेकर ऐसा खुलासा किया कि आप भी विक्की और अक्षय खन्ना की डेडिकेशन के मुरीद हो जाएंगे.

छावा की शूटिंग के दौरान विक्की कौशल और अक्षय खन्ना ने एक दूसरे से नहीं की बात, हेलो-हाय से भी था परहेज, लेकिन क्यों?
विक्की कौशल और अक्षय खन्ना ने सेट पर कभी नहीं की एक दूसरे से बात!
नई दिल्ली:

विक्की कौशल ने बताया कि अपनी आने वाली फिल्म 'छावा' की शूटिंग के दौरान उन्होंने और अक्षय खन्ना ने पर्सनल लेवल पर बातचीत नहीं की. लक्ष्मण उटेकर की इस पीरियड ड्रामा में दोनों कलाकार छत्रपति संभाजी महाराज और औरंगजेब का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में रश्मिका मंदाना भी हैं, जो महारानी येसुबाई के किरदार में हैं.

बॉलीवुड हंगामा से अपनी हालिया बातचीत के दौरान, विक्की ने अक्षय के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस के बारे में बताया. "छत्रपति संभाजी महाराज को खोजने और उन्हें हासिल करने में औरंगजेब को नौ साल लग गए. इसलिए, फिल्म में उन्हें खोजने की उनकी खोज को बहुत हद तक दिखाया गया है. (विक्की और अक्षय के बीच) कुछ पल साथ-साथ हैं लेकिन फिल्म में वे दोनों (एक-दूसरे से)  मिलने की कोशिश करते हैं और यह आपको उस आमना-सामना होने का इंतजार करवाता है. औरंगजेब के किरदार में उन्होंने जो चालाकी दिखाई है वह छत्रपति संभाजी महाराज की दहाड़ के साथ खूबसूरती से घुल-मिल गई है."

उसी इंटरव्यू में डायरेक्टर लक्ष्मण ने खुलासा किया कि विक्की और अक्षय ने अपने बीच हुए इस गंभीर टकराव को फिल्माने से पहले कभी एक-दूसरे से मुलाकात नहीं की. "जिस दिन उनका एक साथ सीन शूट होना था, उसी दिन वे पहली बार एक-दूसरे से मिले और वह भी किरदारों के तौर पर." इस पर विक्की ने कहा कि अपने किरदार में बने रहने के लिए उन्होंने सेट पर पर्सनली कभी बातचीत भी नहीं की. विक्की ने बताया, "जब हम उस सीन की शूटिंग कर रहे थे, तो हमने एक-दूसरे को गुड मॉर्निंग या गुडबाय या हेलो नहीं कहा. वह औरंगजेब थे और मैं छत्रपति संभाजी महाराज और हम सीधे सीन की शूटिंग में लग गए. विक्की कौशल और अक्षय खन्ना के बीच कोई बातचीत नहीं हुई." छावा 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: