
वरुण धवन (Varun Dhawan)
कोरोना के दौर में लगे लॉकडाउन ने सितारों की चमक को भी उनके आलीशान घरों के भीतर सिमटने पर मजबूर कर दिया है. फिल्मों की शूटिंग बंद है, न फोटोशूट्स हो रहे हैं और न ही कोई दूसरा काम. ऐसे में फैन्स तो अपने फेवरेट स्टार को मिस कर ही रहे हैं. स्टार्स को भी फैन्स की याद आने लगी है. गनीमत है सोशल मीडिया ने इस फासले को जरा कम कर दिया है. वरुण धवन (Varun Dhawan) ऐसे कुछ स्टार्स में से एक हैं जो इस मीडियम का बखूबी इस्तेमाल करना जानते हैं. और फैन्स को सरप्राइज भी देते रहते हैं. हाल ही में कुली नंबर वन वरुण ने अपनी एक पिक इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. कहना गलत नहीं होगी इस पिक को देखकर आप भी कहेंगे ‘हाय गर्मी'.
यह भी पढ़ें
अनिल कपूर ने वरुण और कियारा के साथ किया डांस, वीडियो देख कर फैंस बोले- आप जैसी एनर्जी किसी में नहीं
JugJugg Jeeyo Box Office Collection Day 4: पहले सोमवार को ही पस्त हुई वरुण धवन की फिल्म, कमाए इतने करोड़
गर्लफ्रेंड नताशा से शादी कर बदल गई वरुण धवन की पूरी जिंदगी, हुआ ऐसा हाल, पहन लेते हैं पत्नी तक के कपड़े
शर्टलेस वरुण ने बढ़ाया पारा
इस पोस्ट में वरुण धवन (Varun Dhawan) अपने घर की बालकनी में खड़े नजर आ रहे हैं. बारिश में मुम्बई और उनकी बालकनी की खूबसूरती तो नजर आ ही रही है. पर ये कहना गलत नहीं होगा कि सारी महफिल लूट ली वरुण की शर्टलेस पिक ने, जो बारिश में भी मुम्बई का पारा हाई कर रही है. बियर्ड लुक और टोन्ड बॉडी और सिक्स पैक एब्स, इस पोस्ट से वरुण ने जाहिर कर दिया कि वो लॉकडाउन में समय बर्बाद नहीं कर रहे. बल्कि अच्छा खासा वर्कआउट कर रहे हैं, ताकि अपने फैन्स को और सरप्राइज दे सकें. वैसे वरुण इससे पहले भी अपनी शर्टलेस पिक्स पोस्ट कर चुके हैं.
भेड़िया बनेंगे वरुण
हाल ही में वरुण धवन (Varun Dhawan) की सारा अली खान के साथ कुली नंबर वन मूवी रिलीज हुई थी. गोविंदा की कुली नंबर वन का रीमेक ये मूवी ओटीटी पर रिलीज हुई पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकी. अब वरूण धवन बहुत जल्द भेड़िया फिल्म में नजर आएंगे. इसके अलावा अरुण खेतरपाल की बायोपिक, जुग जुग जियो, रणभूमि जैसी फिल्मों में भी वो जल्द नजर आएंगे.