
दशहरे के मौके पर रिलीज हुई 'जुड़वां 2' जबरदस्त कमाई कर रही है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
5 दिनों में 85 करोड़ रु. कमा चुकी 'जुड़वां 2'
मंगलवार को फिल्म के खाते में आए 8.03 करोड़ रु.
क्या हफ्तेभर में 100 करोड़ का आकंड़ा छू लेगी फिल्म?
पढ़ें: 'जुड़वां 2' देखने से पहले जान लें फिल्म की ये Funny Mistakes
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की मानें तो 'जुड़वां 2' बॉक्सऑफिस पर उम्मीद से बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. फिल्म के कलेक्शन में दिन-प्रतिदिन बढ़त देखने को मिली, साथ ही वीकडे पर भी इसने अच्छी कमाई कर डाली है. शुक्रवार को 16.10 करोड़, शनिवार को 20.55 करोड़ कमाने के बाद रविवार को फिल्म ने 22.60 करोड़ रु. बटोरे. सोमवार यानी गांधी जयंति को फिल्म के खाते में 18 करोड़ रु. आए है और मंगलवार को 8.05 करोड़ के कलेक्शन के साथ फिल्म ने 5 दिनों में 85.30 करोड़ कमा लिए है.
#Judwaa2 stays SUPER-STRONG on crucial Tue... Fri 16.10 cr, Sat 20.55 cr, Sun 22.60 cr, Mon 18 cr, Tue 8.05 cr. Total: ₹ 85.30 cr. India biz
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 4, 2017
पढ़ें: Movie Review: नए पैकेट में पुराना माल है वरुण धवन की जुड़वां-2#Judwaa2 heading for ₹ 98 cr / ₹ 100 cr Week 1... Week 2 crucial... Will it emerge HIGHEST GROSSER of 2017, after #Baahubali2? Hindi films.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 4, 2017
तरण आदर्श ने उम्मीद जताई है कि पहले हफ्ते फिल्म 98-100 करोड़ रु. का आकड़ा छू लेगी. बता दें, दशहरे के मौके पर रिलीज हुई 'जुड़वां 2' को शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार की छुट्टी का फायदा मिला है. इतना ही नहीं, वरुण की यह फिल्म 4 दिन के लंबे वीकेंड पर अकेले ही बॉक्स ऑफिस पर उतरी है, तो ऐसे में इसकी कमाई बढ़ना लाजमी था.
'जुड़वां-2' 1997 में रिलीज सलमान खान की फिल्म का रीमेक है. फिल्म को वरुण धवन के पिता डेविड धवन ने डायरेक्ट किया है. इसमें वरुण धवन डबल रोल में हैं, और उनके जैक्लीन फर्नांडिस और तापसी पन्नू के साथ रोमांस करते दिखाई दे रहे हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं