Baby John First Glimpse: वरुण धवन और जवान के डायरेक्टर एटली के बीच कोलैबोरेशन का लंबे समय से इंतजार था. अब फाइनील बेबी जॉन के नाम से इनका टीजर रिलीज हो गया है. यह किसी साउथ के डायरेक्टर के साथ वरुण धवन का पहला प्रोजेक्ट है. फिल्म में कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी भी लीड रोल में हैं. कल ही मेकर्स ने फिल्म को लेकर एक हिंट दी थी और आज फाइनली दिखा दिया कि बेबी जॉन क्या मसाला लेकर आ रही है. आज यानी 5 फरवरी को कुछ देर पहले ही वीडी 18 के मेकर्स ने अपने वादे के मुताबिक फिल्म के ऑफीशियल टाइटल को अनाउंस किया साथ ही साथ एक झलक भी दिखा दी. प्रिया एटली ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बेबी जॉन को ऑफीशियली अनाउंस करते हुए वीडियो डाला. पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'सबसे बड़ी एक्शन एंटरटेनर बेबी जॉन का खुलासा इसमें वरुण धवन,कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी लीड रोल में हैं. फिल्म 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी!'
इसके अलावा लगभग एक मिनट लंबी एक वीडियो क्लिप जारी की गई जिसमें लीड स्टार वरुण धवन बिल्कुल अलग और कमाल के लुक में नजर आ रहे हैं. यह क्लिप दर्शकों को दमदार बैकग्राउंड म्यूजिक और टाइटल ट्रैक की झलक के साथ हाई-ऑक्टेन एक्शन एंटरटेनर ने दुनियाभर में एक अलग ही एक्साइटमेंट पैदा कर दी है. टीजर एक डिस्क्लेमर के साथ शुरू होता है जो कहता है "बेहतर अनुभव के लिए हेडफोन का उपयोग करें.'
पोस्ट शेयर किए जाने के तुरंत बाद, फैन्स पोस्ट पर रिएक्शन देने पहुंचे और तारीफों के पुल लगा दिए. बेबी जॉन के साथ वरुण धवन और एटली के बीच लंबे समय से ये कोलैब इंटरनेट पर हलचल मचा रहा है. फिल्म में कीर्ति सुरेश और वामीका गब्बी भी लीड रोल में हैं. इस फिल्म को ए कालीस्वरन ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म जिसने पहले से ही अपने फैन्स के बीच एक्साइटमेंट पैदा कर दिया है उसे जियो स्टूडियोज, एटली के ए फॉर एप्पल स्टूडियोज और सिने1 स्टूडियोज के साथ मिलकर पेश किया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं