विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2023

संगीत सेरेमनी में यूं नजर आए परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा- अनदेखी फोटो आईं सामने

Unseen Pics of Parineeti-Raghav Sangeet Ceremony: राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की संगीत सेरेमनी से पहली तस्वीर सामने आ गई है.

संगीत सेरेमनी में यूं नजर आए परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा- अनदेखी फोटो आईं सामने
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की संगीत सेरेमनी से पहली तस्वीर वायरल
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
संगीत सेरमनी से परिणीति राघव की पहली फोटो वायरल
नवराज हंस के साथ दिखे परिणीति और राघव
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा का संगीत सेरेमनी लुक वायरल
नई दिल्ली:

राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की संगीत सेरेमनी में दूल्हा-दूल्हन के लुक की तस्वीरें सामने आ गई हैं, जिसे हंसराज हंस के बेटे नवराज हंस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इसके अलावा उन्होंने कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं. वहीं फैंस को नए जोड़े को खूब प्यार मिल रहा है. इतना ही नहीं फैंस उनसे कुछ और नई तस्वीरें शेयर करने की गुजारिश करते हुए भी नजर आ रहे हैं. नवराज हंस ने कुछ देर पहले अपने इंस्टाग्राम पर परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के साथ दो तस्वीरें शेयर की हैं. पहली फोटो में परिणीति सिल्वर ब्लिंग लुक में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं तो वहीं राघव चड्ढा ऑल ब्लैक लुक में नजर आ रहे हैं. वहीं दोनों नवराज हंस के साथ पोज देते दिख रहे हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

दूसरी तस्वीर में नवराज हंस की सिंगिंग में परिणीति और राघव डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं परिणीति के पिता भी फोटो में नजर आ रहे हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए नवराज हंस ने कैप्शन में लिखा, प्यारे और एक-दूसरे के लिए बने जोड़े परिणीति चोपड़ा जी और राघव चड्ढा जी को हैप्पी मैरिड लाइफ के लिए शुभकामनाएं. कल रात संगीत सेरेमनी में परफॉर्म करना बहुत ही मजेदार था. खुश रहो. इस पोस्ट को शेयर करते ही युवराज हंस, राहुल देव, और गुरप्रीत मेहंदी ने हार्ट इमोजी के साथ कपल को बधाईयां दी हैं. वहीं फैंस ने भी सिंगर की तारीफ की है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com