परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की संगीत सेरेमनी से पहली तस्वीर वायरल
खास बातें
- संगीत सेरमनी से परिणीति राघव की पहली फोटो वायरल
- नवराज हंस के साथ दिखे परिणीति और राघव
- परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा का संगीत सेरेमनी लुक वायरल
नई दिल्ली: राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की संगीत सेरेमनी में दूल्हा-दूल्हन के लुक की तस्वीरें सामने आ गई हैं, जिसे हंसराज हंस के बेटे नवराज हंस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इसके अलावा उन्होंने कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं. वहीं फैंस को नए जोड़े को खूब प्यार मिल रहा है. इतना ही नहीं फैंस उनसे कुछ और नई तस्वीरें शेयर करने की गुजारिश करते हुए भी नजर आ रहे हैं. नवराज हंस ने कुछ देर पहले अपने इंस्टाग्राम पर परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के साथ दो तस्वीरें शेयर की हैं. पहली फोटो में परिणीति सिल्वर ब्लिंग लुक में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं तो वहीं राघव चड्ढा ऑल ब्लैक लुक में नजर आ रहे हैं. वहीं दोनों नवराज हंस के साथ पोज देते दिख रहे हैं.
दूसरी तस्वीर में नवराज हंस की सिंगिंग में परिणीति और राघव डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं परिणीति के पिता भी फोटो में नजर आ रहे हैं.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए नवराज हंस ने कैप्शन में लिखा, प्यारे और एक-दूसरे के लिए बने जोड़े परिणीति चोपड़ा जी और राघव चड्ढा जी को हैप्पी मैरिड लाइफ के लिए शुभकामनाएं. कल रात संगीत सेरेमनी में परफॉर्म करना बहुत ही मजेदार था. खुश रहो. इस पोस्ट को शेयर करते ही युवराज हंस, राहुल देव, और गुरप्रीत मेहंदी ने हार्ट इमोजी के साथ कपल को बधाईयां दी हैं. वहीं फैंस ने भी सिंगर की तारीफ की है.