
'तुम्हारी सुलु' में विद्या बालन
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आरजे के रोल में हैं विद्या बालन
नेहा धूपिया भी हैं फिल्म में
सुरेत्र त्रिवेणी हैं फिल्म के डायरेक्टर
Video : विद्या बालन बोलीं, बहुत कुछ मेरे जैसी ही है 'सुलु'
फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार कहते हैं, “हमारी फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ की तरह ही ‘तुम्हारी सुलु’ की भी यूनिवर्सल एक्सेप्टेंस है और वर्ड ऑफ माउथ ने जबरदस्त काम किया है.” फिल्म के अन्य प्रोड्यूसर तनुज गर्र, अतुल कास्बेक और शांति शिवराम ने इस सफलता पर कहा, “’तुम्हारी सुलु’ की सफलता हाई कंटेंट सिनेमा की परीक्षा थी, जिसमें हम खरे उतरे. नीरजा की ही तरह, हम आगे भी कंटेंट बेस्ड फिल्म बनाते रहेंगे और बॉक्श ऑफिस पर कामयाबी का स्वाद चखते रहेंगे.”
यह भी पढ़ें : Review: CUTE मम्मी और सुपर हॉट RJ विद्या बालन की सीधी-सादी कहानी है ‘तुम्हारी सुलु’
सुरेश त्रिवेणी द्वारा निर्देशित फिल्म 'तुम्हारी सुलु' की सबसे खास बात ये है कि यह आज के दौर की फिल्म है. यह कहानी मध्यवर्गीय सुलु की है जो अपनी जिंदगी में खुश है. छोटी-छोटी चीजों में जीवन की खुशियां ढूंढ लेती है. फिर एक दिन वो आरजे बन जाती है, और फिर जिंदगी का एक नया ही पहलू उसके सामने आता है. ‘तुम्हारी सुलु’ को सुरेश त्रिवेणी ने डायरेक्ट किया है, और फिल्म में विद्या बालन के अलावा मानव कौल तथा नेहा धूपिया भी हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं