अगर आप हॉलीवुड और बॉलीवुड से कुछ हटके देखना पसंद करते हैं तो आपको कोरियन वेब सीरीज देखनी चाहिए. एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में कोरियन सिनेमा नेक्स्ट लेवल कंटेंट ऑफर कर रहा है. धीरे-धीरे इसका क्रेज दुनियाभर में लोगों पर चढ़ रहा है. पिछले कुछ सालों की बात करें तो कोरियन सिनेमा ने एक से बढ़ कर एक वेब सीरीज दी हैं. आइए जानते हैं टॉप-5 कोरियन वेब सीरीज के बारे में जो एंटरटेनमेंट का तगड़ा डोज हैं और हिंदी में भी उपलब्ध हैं..
1. विन्सेन्ज़ो
यह टॉप क्लास क्राइम ड्रामा सीरीज है. Song Joong ki के यह सीरीज 2021 में रिलीज हुई. इसकी स्टोरी एक कोरियन इटालियन माफिया लॉयर Vincenzo को फॉलो करती है. इस सिरीज़ का सबसे इंपोर्टेंट और इंट्रेस्टिंग एंगल तब आता है जब एक लॉयर यानी वकील कई सालों बाद अपने होम टाउन वापस जाता है. लॉ एंड क्राइम बेस्ड यह सीरीज एक लव एंगल की भी कहानी बुनती है. इसके 20 एपिसोड्स एंटरटेनमेंट का तगड़ा डोज हैं.
2. ऑल ऑफ अस आर डेड
रिकॉर्ड ब्रेकर साबित हुई यह वेब सीरीज दुनिया की टॉप-5 नॉन-इंग्लिश सीरीज में शामिल हैं, जिन्हें सबसे ज्यादा देखा गया है. सीरीज में टीन एज रोमांस और हाइ लेवल जॉम्बी हॉरर को यूनीक तरीके से मिक्स किया गया है. कहानी एक लोकल हाईस्कूल से शुरू होती है जो जॉम्बी वाइरस आउट ब्रेक का सबसे बड़ा ग्राउंड बन चुका है. गवर्नमेंट से यहां के कनेक्शन कट चुके हैं और स्टूडेंट्स बिना खाना-पीना यहां फंसे हुए हैं. अब यहां से बाहर निकलने का रास्ता ढूंढना होगा. इसके 12 एपिसोड्स रिलीज हुए हैं.
3. मई नेम
अगर आप जबरदस्त एक्शन क्राइम थ्रिलर देखना चाहते हैं तो इस कोरियन वेब सीरीज को देखें. इसकी शानदार स्टोरी दर्शकों को बांधे रखती है. कहानी एक रेवेंज वुमेन की है, जो अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए एक अलग रास्ता चुनती है और एक क्राइम गैंग का हिस्सा बन जाती है. अक्टूबर 2021 में रिलीज हुई यह वेब वेब सीरीज खूब पसंद की जा रही है. यह दुनिया की तीसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली कोरियन वेब सीरीज है. अगर आप क्राइम से रिलेटेड मूवी फैंस हैं तो इसे जरूर ट्राई करनी चाहिए.
4. गोबलिन द लोनली एंड ग्रेट गॉड
यह एक हार्डकोर फैंटसी ड्रामा सीरीज है. इसकी मॉडर्न फैंटसी स्टोरी दर्शकों को खूब अट्रैक्ट करती है. कहानी एक ऐसे शख्स की है जो अमर (Immortal) है. उसकी लाइफ से जुड़े एक रहस्य को इस सीरीज में दिखाया गया है. इस इम्मोर्टल आदमी की पावर उसके लिए कठिनाई बनती है. यह गोबलिन उस इंसान की तलाश कर रहा है, जो उसकी इन शक्तियों को खत्म कर दे. गोबलिन की मोर्टलिटी और इसके पीछे छिपी मिस्ट्री इस सीरीज को इंटरेस्टिंग बनाती है। इसके 16 एपिसोड्स रिलीज हो चुके हैं.
5. द किंग : इटरनल मोनार्क
टॉप कोरियन वेब सीरीज में शामिल ये सीरीज एक मिस्टीरियस फैंटसी सीरीज है. यह Parallel World वाले कॉन्सेप्ट से जुड़ी हुई है. इसकी स्टोरी बेहतरीन है. यह दो पैरेलल वर्ल्ड में सेट की गई शानदार सीरीज है. कहानी में दिखाया गया है कि एक मॉडर्न डे कोरियन एम्परर को एक रहस्यमयी दरवाजा मिलता है और उसके जरिए वह एक पैरेलल वर्ल्ड में चला जाता जाता है. इसके बाद एम्परर के साथ-साथ सीरीज की स्टोरी चलती है और दो अलग-अलग दुनिया की कहानी गढ़ती है. इस शो को 16 एपिसोड्स रिलीज हो चुके है. आप इसको एंजॉय कर सकते हैं.
सुष्मिता सेन और उनके एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने साथ की शॉपिंग
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं