विज्ञापन

टॉप 25 हॉरर फिल्मों की लिस्ट में साउथ की इस फिल्म ने स्त्री 2 को पछाड़ा, तीन कलाकारों की फिल्म ने नंबर दो पर बनाई जगह

साल 2024 की टॉप 25 हॉरर फिल्मों की लिस्ट रिलीज हो गई है. इस फिल्म में भारत की सिर्फ दो हॉरर फिल्में हैं. लेकिन एक बार फिर बाजी साउथ सिनेमा मार ले गया है.

टॉप 25 हॉरर फिल्मों की लिस्ट में साउथ की इस फिल्म ने स्त्री 2 को पछाड़ा, तीन कलाकारों की फिल्म ने नंबर दो पर बनाई जगह
साल 2024 की टॉप 25 हॉरर फिल्में
नई दिल्ली:

साल 2024 के नौ महीने निकल चुके हैं और अब तक साउथ से लेकर बॉलीवुड और हॉलीवुड में कई फिल्में रिलीज हुई हैं. एक्शन, कॉमेडी और रोमांटिक के साथ ही हॉरर जॉनर की भी कई फिल्में रिलीज हुईं. इनमें से कई को सराहा गया जबकि कई को दर्शकों ने देखा तक भी नहीं. लेटरबॉक्स्ड (Letterboxd) फिल्म प्रेमियों के लिए सोशल नेटवर्क है. इसी ने 2024 की 25 हॉरर फिल्मों की लिस्ट रिलीज की है. इस लिस्ट में हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों को जगह दी गई है. वैसे भी इस लिस्ट को हर महीने अपडेट किया जाता है.

टॉप 25 हॉरर फिल्म्स ऑफ 2024

लेटरबॉक्स्ड की टॉप 25 हॉरर फिल्म्स ऑफ 2024 की बात करें तो इसमें दूसरे नंबर पर साउथ की सुपरहिट फिल्म भ्रमयुगम ने जगह बनाई है. भ्रमयुगम का निर्देशन राहुल सदाशिवन ने किया है जबकि फिल्म में मामूट्टी लीड रोल में हैं. 27 करोड़ के बजट वाली इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

अब अगर उस बॉलीवुड हॉरर कॉमेडी की बात करें जिसने 23वें नंबर पर जगह बनाई है तो यह फिल्म स्त्री 2 है. स्त्री 2 का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है. फिल्म में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, अभिषेक बनर्जी और पंकज त्रिपाठी लीड रोल में हैं. फिल्म 25 अगस्त को रिलीज हुई थी. 50 करोड़ रुपये के बजट वाली स्त्री ने 619 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है. लेकिन एक बार फिर बॉलीवुड साउथ की फिल्म से गच्चा खा गया है. भ्रमयुगम को ब्लैक ऐंड व्हाइट में शूट किया गया है. 

लेटरबॉक्स्ड की 2024 की टॉप 25 हॉरर फिल्मों की लिस्ट:

1. द सबस्टेंस (इंग्लिश)
2. भ्रमयुगम (मलयालम)
3. चाइम (जापान)
4. डेड टैलेंट्स सोसायटी (मंदारिन)
5. योर मोन्स्टर (इंग्लिश)
6. एलियन: रोमुलस (इंग्लिश)
7. द गर्ल विद द नीडल (डैनिश)
8. स्ट्रेंज डार्लिंग (इंग्लिश)
9. एक्सहुमा (कोरियन)
10. आई सॉ द टीवी ग्लो (इंग्लिश)
11. बर्डईटर (इंग्लिश)
12. द डेविल्स बाथ (जर्मन)
13. ऑडिटी (इंग्लिश)
14. लीसा फ्रेंकनस्टाइन (इंग्लिश)
15. लॉन्गलेग्स (इंग्लिश)
16. लेट नाइट विद द डेविल (इंग्लिश)
17. अगाक लेन (इंडोनेशियन)
18. द फर्स्ट ओमन (इंग्लिश)
19. स्पीक नो एविल (इंग्लिश)
20. मिल्क ऐंड सीरियल
21. स्ले (इंग्लिश)
22. कांग माक (इंडोनेशियन)
23. स्त्री 2 (हिंदी)
24. अ क्वाइट प्लेस डे वन (इंग्लिश)
25. एजरेल (इंग्लिश)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com