
इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले सेलिब्रिटीज की लिस्ट (Top 10 most followed celebrities on Instagram in 2025) में खेल से लेकर मनोरंजन जगत की हस्तियां शामिल हैं. इस लिस्ट को देखकर इशारा मिल जाता है कि इन दिनों इंस्टाग्राम पर सेलेब्रिटीज का अपना अलग ही जलवा है. लेकिन टॉप 10 हस्तियों की लिस्ट में भारत से एक भी सेलेब्रिटी नहीं है. इंस्टाग्राम की इस लिस्ट में पहले नंबर पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं, जिनके 650 मिलियन (65 करोड़) से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. पुर्तगाल के इस फुटबॉल स्टार ने अपनी शानदार खेल प्रतिभा और आकर्षक पोस्ट्स से फैंस का दिल जीता है.
इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो करने वाली हस्तियों में दूसरे नंबर पर लियोनेल मेसी हैं, जिनके 504 मिलियन फॉलोअर्स हैं. अर्जेंटीना के इस फुटबॉलर की सादगी और उपलब्धियों ने उन्हें खास बनाया है, तीसरे नंबर पर सेलेना गोमेज हैं, जिनके 421 मिलियन (42.10 करोड़) फॉलोअर्स हैं. चौथे नंबर पर ड्वेन द रॉक जॉनसन हैं, जिनके 394 मिलियन (39.40 करोड़) फॉलोअर्स हैं. उनकी इंस्पिरेशनल पोस्ट्स और फिल्में फैंस की फेवरिट हैं. पांचवें नंबर पर काइली जेनर हैं, जिनके 394 मिलियन (39.40 करोड़) फॉलोअर्स हैं. वह अपने ब्यूटी ब्रांड और फैशन के लिए जानी जाती हैं.
इंस्टाग्राम की सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली हस्तियों की लिस्ट में छठे नंबर पर एरियाना ग्रांदे हैं, जिनके 376 मिलियन (37.60 करोड़) फॉलोअर्स हैं. उनकी आवाज और स्टाइल उनकी लोकप्रियता की वजह है. सातवें नंबर पर किम कार्दशियन हैं, जिनके 357 मिलियन (35.70 करोड़) फॉलोअर्स हैं. उन्हें रियलिटी शो और बिजनेस के लिए जाना जाता है. आठवें स्थान पर बियॉन्से हैं, जिनके 312 मिलियन (31.20 करोड़) फॉलोअर्स हैं. उनकी सिंगिंग के दीवाने पूरी दुनिया में हैं. नौवें नंबर पर ख्लोए कार्दशियन हैं, जिनके 303 मिलियन (30.30 करोड़) फॉलोअर्स हैं. दसवें स्थान पर जस्टिन बीबर हैं, जिनके 294 मिलियन (29.40 करोड़) फॉलोअर्स की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं