विज्ञापन
This Article is From May 23, 2021

Tony Kakkar के गाने ‘तेरा सूट’ पर युवक ने किया जबरदस्त ब्रेक डांस, सिंगर बोले- दिन बन गया..देखें Video

टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) ने अपने गाने पर एक युवक का डांस करता हुआ वीडियो शेयर किया है, जो उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है.

Tony Kakkar के गाने ‘तेरा सूट’ पर युवक ने किया जबरदस्त ब्रेक डांस, सिंगर बोले- दिन बन गया..देखें Video
टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) ने शेयर किया डांस वीडियो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
टोनी कक्कड़ ने शेयर किया वीडियो
युवक करता दिखा 'तेरा सूट' गाने पर ब्रेक डांस
सोशल मीडिया पर वीडियो हो गया वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ के भाई टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) अब किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं, क्योंकि एक के बाद एक जो उनके म्यूजिक एल्बम वीडियो रिलीज हुए हैं, उसकी वजह से आज वे करोड़ों लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं. टोनी कक्कड़ जिनका भी बचपन एक वक्त अपनी बहन नेहा कक्कड़ की तरह ही संघर्षों के बीच बीता है, आज उन्होंने अपनी मेहनत से एक ऐसा मुकाम हासिल कर लिया है, जहां पर कि उनके फैंस उन्हें देखकर उनसे प्रेरणा ले रहे हैं. इंस्टाग्राम अकाउंट से टोनी (Tony Kakkar) ने अपने गाने ‘तेरा सूट बड़ा टाइट' पर एक युवक का डांस करते हुए वीडियो शेयर किया है, जो उनके फैंस को बहुत पसंद आ रहा है.

इस वीडियो को पोस्ट करते हुए टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar Video) ने लिखा है कि, “इसने मेरा दिन बना दिया”. वीडियो में देखा जा सकता है कि टोनी कक्कड़ के ‘तेरा सूट' गाने पर एक युवक ब्रेक डांस कर रहा है. वह अपने चेहरे से लाजवाब एक्सप्रेशन भी दे रहा है. इस वीडियो को अब तक 3 लाख 71 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है. इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए अधिकतर फैंस कमेंट्स सेक्शन में प्यार बरसा रहे हैं.

गौरतलब है कि लगभग एक महीने पहले टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) का एक बहुत ही पुराना वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो गया था, जिसमें वे एक जगराते में अपनी बहन नेहा कक्कड़ के पीछे माइक लेकर खड़े दिखे थे. उस वीडियो में टोनी कक्कड़ को पहचानना किसी के लिए भी बहुत ही मुश्किल था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: