
टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) के लैला सॉन्ग (Laila Song) ने रिलीज के कुछ घंटे के अंदार ही युट्यूब पर हिट साबित हुआ था. अब इसी गाने पर डांस करते हुए टोनी कक्कड़ का वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. दरसल टोनी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से लैला सॉन्ग पर डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है जिसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं और इस पर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं. आपको बता दें कि. इस गाने को टोनी कक्कड़ ने अपनी आवाज दी है. साथ ही गाने के लिरिक्स और उसका म्यूजिक भी टोनी ने ही लिखा है.
टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं और अकसर अपने फनी और सॉन्ग वीडियो फैंस के साथ शेयर करते हैं जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जाता है. जहां तक Tony Kakkar के हालिया रिलीज सॉन्ग 'लैला' की बात करें तो इस फैंस का खूब प्यार मिला था इसमें हेली दारूवाला भी नजर आईं थी. अब भी फैन्स को यह गाना इतना पसंद आ रहा है कि लोग टोनी के इस वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar Video) का कुछ ही समय पहले पंजाब की कैटरीना कैफ शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के साथ 'कुर्ता पजामा' गाना रिलीज हुआ था. उनका यह गाना भी सुपरहिट रहा था. इस गाने में शहनाज गिल अपनी अदाओं से सबके होश उड़ाती नजर आ रही थीं. बता दें कि टोनी कक्कड़ की बहन और बॉलीवुड की प्लेबैक सिंगर नेहा कक्कड़ ने हाल ही में सिंगर रोहनप्रीत सिंह के साथ शादी रचाई है. इस पूरे शादी के दौरान टोनी कक्कड़ के कई डांस वीडियो सामने आए जिसे सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पसंद किया गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं