विज्ञापन

एक फिल्म के लिए सलमान खान की सिकंदर के बजट जितनी फीस ले गया ये एक्टर, एक्शन में कई हीरो को कर चुका है फेल

टॉम क्रूज की मिशन इंपॉसिबल का आखिरी पार्ट 23 मई को रिलीज होने जा रहा है. आइए आपको टॉम क्रूज की फीस के बारे में बताते हैं.

एक फिल्म के लिए सलमान खान की सिकंदर के बजट जितनी फीस ले गया ये एक्टर, एक्शन में कई हीरो को कर चुका है फेल
एक्शन स्टार टॉम क्रूज को मिशन इम्पॉसिबल के लिए मिली इतनी फीस
नई दिल्ली:

ग्लोबल सुपरस्टार टॉम क्रूज हर जगह छाए हुए हैं. उनकी फ्रेंचाइजी मिशन इम्पॉसिबल का इंतजार हर किसी को रहता है. इस एक्शन सीरीज के आखिरी पार्ट का प्रीमियर कान फिल्म फेस्टिवल में हुआ है. इस फिल्म को देखने के बाद हर कोई उसकी तारीफ करते नहीं रुक रहा है.  कान फिल्म फेस्टिवल में जब मिशन इम्पॉसिबल फाइनल रिनॉकिंग का प्रीमियर हुआ तो उनके लिए 5 मिनट तक लोग खड़े होकर तालियां बजाते रहे. ऑडियंस का रिएक्शन खूब वायरल हो रहा है. इस फिल्म के लिए टॉम क्रूज ने जितनी सैलरी ली है उसे सुनकर आप चौंक जाएंगे. फिल्म में टॉम क्रूज की फीस ही इतनी है, जितने में सलमान खान की सिकंदर मूवी बन कर तैयार हुई थी. 

इतनी ली है फीस

मिशन इम्पॉसिबल 8 रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म के लिए टॉम क्रूज की सैलरी सामने नहीं आई है लेकिन आप उनकी पुरानी फिल्मों की सैलरी से अंदाजा लगा सकते हैं. कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक टॉम ने पहली फिल्म के लिए 70 मिलियन डॉलर फीस ली थी. परेड की रिपोर्ट के मुताबिक 3-4 पार्ट के लिए 75 मिलियन डॉलर फीस ली थी.  एक्टर की बेस सैलरी 25 मिलियन डॉलर थी और फाइनल सैलरी 70-100 मिलियन डॉलर के बीच थी. वहीं सातवें पार्ट की सैलरी की बात करें तो वो काफी कम हो गई थी. उन्हें सिर्फ 12-14 मिलियन डॉलर बेस सैलरी मिली थी हालांकि उन्होंने प्रोड्यूसर क्रेडिट डील से अच्छी कमाई कर ली थी.

इतनी हो चुकी है कमाई

अब मिशन इम्पॉसिबल के फाइनल और लास्ट पार्ट की बात करें तो ये 70-100 मिलियन डॉलर के बीच होने वाली है. टॉम क्रूज मिशन इम्पॉसिबल की सीरीज से 350 मिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई कर चुके हैं. जो फिल्म में जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आते हैं. उनके स्टंट ऐसे हैं जिसे देखकर हर किसी को होश उड़ जाते हैं. फाइनल पार्ट 23 मई को दस्तक देने जा रहा है. इसका लंबे समय से लोग इंतजार कर रहे हैं. अब ये इंतजार बस खत्म होने वाला है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com