विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2025

सुनीता नहीं, इस एक्ट्रेस से बेइंतहा प्यार करते थे गोविंदा, जानें क्यों टूटा था रिश्ता

कुछ समय पहले एक्ट्रेस नीलम कोठारी ने एक शो के दौरान निजी जीवन में आई मुश्किलों पर खुल कर बात की थी.

सुनीता नहीं, इस एक्ट्रेस से बेइंतहा प्यार करते थे गोविंदा, जानें क्यों टूटा था रिश्ता
पहली शादी में टॉर्चर से तंग आकर 90s की इस एक्ट्रेस ने ले लिया था तलाक

बाहर से ग्लैमरस नजर आने वाली बॉलीवुड हसीनाओं की लाइफ कई बार अंधेरे में लिपटी हुई होती है. 80 और 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री नीलम कोठारी की पास्ट लाइफ भी कुछ ऐसी ही थी. इंडस्ट्री में अपने रोल्स और खूबसूरती से खास जगह बनाने वाली नीलम को निजी जीवन में काफी कुछ झेलना पड़ा. एक्ट्रेस की पहली शादी ने उनकी पहचान छीन ली लेकिन काफी मुश्किलों को झेलने के बाद नीलम ने इस रिश्ते से बाहर आने का फैसला लिया. लंबे समय तक एक्ट्रेस ने अपने निजी जीवन में आए इन उथल-पुथल का कोई जिक्र नहीं किया. हालांकि, कुछ समय पहले एक शो के दौरान उन्होंने अपनी लाइफ के बुरे दौर पर खुल कर बात की थी.

पहली शादी में झेलना पड़ा टॉर्चर

कुछ समय पहले एक्ट्रेस नीलम कोठारी ने एक शो के दौरान निजी जीवन में आई मुश्किलों पर खुल कर बात की थी. एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे पहली शादी ने उनकी लाइफ को पूरी तरह से बदल दिया था. नीलम ने बिजनेसमैन ऋषि सेठिया से 2000 में शादी की जिसके बाद उन्हें एक्टिंग को अलविदा कहना पड़ा और इंडियन कपड़े पहनने के लिए मजबूर किया. एक्ट्रेस को मांसाहारी खाना और शराब छोड़ना पड़ा, साथ ही अपनी पहचान भी छुपानी पड़ी. एक समय के बाद एक्ट्रेस को एहसास हुआ कि जो कुछ भी हो रहा है वो सही नहीं है. एक्ट्रेस ने 2002 में ऋषि सोठिया से तलाक ले लिया.

बेटी ने पूछी तलाकशुदा होने की बात

ऋषि सोठिया से 2002 में तलाक के बाद नीलम काफी समय तक सिंगल रहीं. एक्ट्रेस की जिंदगी में प्यार ने एक बार फिर दस्तक दी और 2011 में उन्होंने एक्टर समीर सोनी से शादी कर ली. कपल ने 2013 में एक बेटी को एडॉप्ट किया जिसका नाम उन्होंने अहाना रखा. नीलम ने बेटी अहाना को अपने तलाकशुदा होने की बात सही समय आने पर बताना चाहती थी लेकिन इंटरनेट के जरिए बेटी को पहले ही पता चल गया. बेटी ने जब एक्ट्रेस से तलाकशुदा होने की बात पूछी तो वह काफी डर गईं.

एक समय नीलम और गोविंदा के प्यार के चर्चे थे. हालांकि बाद में गोविंदा ने सुनीता से शादी कर ली. आज भी उनका नाम गोविंदा के साथ जोड़ा जाता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक गोविंदा की मां के नीलम के साथ रिश्ता नामंजूर था. ऐसे में गोविंदा ने नीलम से दूरियां बना ली.



 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com