दुनियाभर में 423 करोड़ कमा चुकी सलमान-कैटरीना की फिल्म 'टाइगर जिंदा है'
नई दिल्ली:
सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' एक के बाद एक कई रिकॉर्ड्स बना रही है. सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेश में भी फिल्म की कमाई बेहतरीन रही है. रिलीज के 10 दिनों में फिल्म ने दुनियाभर में तकरीबन 423 करोड़ रु. कमा लिए हैं. इसी के साथ यह फिल्म साल 2017 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई है. इस लिस्ट में पहले नंबर पर 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' है, जिसने 800 करोड़ बटोरे है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, 'टाइगर' अब तक 'बाहुबली-द कन्क्लूजन' का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है.
Tiger Zinda Hai Box Office Collection Day 12: छुट्टियां तो छोड़िए जनाब, वीकडे पर भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही 'टाइगर जिंदा है'
एक नजर साल 2017 की टॉप-10 फिल्म और उनकी कमाई पर-
1- बाहुबली: द कन्क्लूजन- 802 करोड़ रु.
2- टाइगर जिंदा है- 423 करोड़ रु. (10 दिन की कमाई)
3- गोलमाल अगेन- 308 करोड़ रु.
4- रईस- 273 करोड़ रु.
5- ट्यूबलाइट- 208 करोड़ रु.
6- जुड़वां 2- 205 करोड़ रु.
7- टॉयलेट एक प्रेम कथा- 201 करोड़ रु.
8- बद्रीनाथ की दुल्हनियां- 197 करोड़ रु.
9- जॉली एलएलबी 2- 183 करोड़ रु.
10- काबिल- 155 करोड़ रु.
क्या आप नोटिस कर पाए 'टाइगर जिंदा है' की ये Mistakes?
423 करोड़ की कमाई के साथ 'टाइगर जिंदा है' बॉलीवुड की 7वीं सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. लिस्ट में छठे नंबर पर आमिर खान की धूम 3 (525 करोड़ रु.) और पांचवे पर सलमान खान की सुल्तान (580 करोड़ रु.) है.
'टाइगर जिंदा है' शुरुआती 10 दिनों में देशभर में 254.75 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के अनुसार फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर पिछले शुक्रवार को 34.10 करोड़, शनिवार को 35.30 करोड़, रविवार को 45.53 करोड़, सोमवार को 36.54 करोड़, मंगलवार को 21.60 करोड़, बुधवार को 17.55 करोड़ और गुरुवार को 15.42 करोड़ रु. कमा लिए हैं. वहीं, दूसरे शुक्रवार फिल्म के खाते में 11.56 करोड़, शनिवार को 14.92 करोड़ रु. और रविवार को 22.23 करोड़ रु. आए हैं. देश-विदेश की कमाई मिलाकर फिल्म करीब 425 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है.
VIDEO: एक्शन से भरपूर 'टाइगर जिंदा है' ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Tiger Zinda Hai Box Office Collection Day 12: छुट्टियां तो छोड़िए जनाब, वीकडे पर भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही 'टाइगर जिंदा है'
एक नजर साल 2017 की टॉप-10 फिल्म और उनकी कमाई पर-
1- बाहुबली: द कन्क्लूजन- 802 करोड़ रु.
2- टाइगर जिंदा है- 423 करोड़ रु. (10 दिन की कमाई)
3- गोलमाल अगेन- 308 करोड़ रु.
4- रईस- 273 करोड़ रु.
5- ट्यूबलाइट- 208 करोड़ रु.
6- जुड़वां 2- 205 करोड़ रु.
7- टॉयलेट एक प्रेम कथा- 201 करोड़ रु.
8- बद्रीनाथ की दुल्हनियां- 197 करोड़ रु.
9- जॉली एलएलबी 2- 183 करोड़ रु.
10- काबिल- 155 करोड़ रु.
क्या आप नोटिस कर पाए 'टाइगर जिंदा है' की ये Mistakes?
423 करोड़ की कमाई के साथ 'टाइगर जिंदा है' बॉलीवुड की 7वीं सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. लिस्ट में छठे नंबर पर आमिर खान की धूम 3 (525 करोड़ रु.) और पांचवे पर सलमान खान की सुल्तान (580 करोड़ रु.) है.
Tiger Zinda Hai और Baahubali का 2017 में रहा जलवा, इन फिल्मों ने भी कमाए 100 करोड़ रु.
'टाइगर जिंदा है' शुरुआती 10 दिनों में देशभर में 254.75 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के अनुसार फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर पिछले शुक्रवार को 34.10 करोड़, शनिवार को 35.30 करोड़, रविवार को 45.53 करोड़, सोमवार को 36.54 करोड़, मंगलवार को 21.60 करोड़, बुधवार को 17.55 करोड़ और गुरुवार को 15.42 करोड़ रु. कमा लिए हैं. वहीं, दूसरे शुक्रवार फिल्म के खाते में 11.56 करोड़, शनिवार को 14.92 करोड़ रु. और रविवार को 22.23 करोड़ रु. आए हैं. देश-विदेश की कमाई मिलाकर फिल्म करीब 425 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है.
#TigerZindaHai biz at a glance...
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 1, 2018
Week 1: ₹ 206.04 cr
Weekend 2: ₹ 48.71 cr
Total: ₹ 254.75 cr
India biz. #TZH#TigerZindaHai benchmarks...
Crossed ₹ 50 cr: Day 2
Crossed ₹ 100 cr: Day 3
Crossed ₹ 150 cr: Day 4
Crossed ₹ 200 cr: Day 7
Crossed ₹ 250 cr: Day 10
India biz.
मालूम हो कि, अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी यह फिल्म साल 2012 में आई 'एक था टाइगर' की सीक्वल है. 'एक था टाइगर' का कुल बजट 75 करोड़ रु. था. वहीं सलमान खान की फीस को छोड़कर 'टाइगर जिंदा है' का कुल बजट लगभग 150 करोड़ रुपए है. रिलीज के चौथे दिन ही फिल्म अपनी लागत निकालने में कामयाब रही.#TigerZindaHai nears ₹ 100 cr mark Overseas... Total after Weekend 2: $ 15.15 mn [₹ 96.68 cr]...
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 1, 2018
USA-Canada: $ 4.573 mn
UAE-GCC: $ 5.186 mn
UK: $ 1.675 mn
RoW: $ 3.716 mn
Few cinemas yet to report. #TZH
VIDEO: एक्शन से भरपूर 'टाइगर जिंदा है' ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं