
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सलमान-कैट की जोड़ी 5 साल बाद दिखेगी
क्रिसमस पर धमाल मचाने आ रही फिल्म
22 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म 'टाइगर जिंदा है'
सलमान खान ने खोला अपना सबसे बड़ा राज, 9 साल की उम्र तक करते थे ये काम
1. इंटरनेशनल लेवल का एक्शन
सलमान खान की अन्य फिल्मों से ज्यादा एक्शन वाली यह फिल्म हो सकती है. इसकी वजह यह है कि अली अब्बास जफर की डायरेक्शन में बनी फिल्म 'टाइगर जिंदा है' में इंटरनेशनल लेवल का एक्शन देखने को मिलेगा. जैसा कि ट्रेलर में देखा गया है इस फिल्म में सलमान खान ने कई जगहों पर जबरदस्त एक्शन किया है. 'ट्यूबलाइट' फ्लॉप होने के बाद लोगों को उम्मीद है कि इस फिल्म में खासा रोमांच देखने को मिलने वाला है.
'टाइगर जिंदा है' की रिलीज से पहले कैटरीना की Photo हुईं Viral, कुछ ऐसे मचाया हंगामा
2. आर्नोल्ड और सिल्वेस्टर का कॉम्बिनेशन
हॉलीवुड के मशहूर एक्टर्स आर्नोल्ड श्वार्जेनेगर और सिल्वेस्टर स्टेलॉन के एक्शन से ज्यादातर लोग वाकिफ हैं. उनके दमदार एक्शन और फाइट सीन का हर कोई दीवाना है. सलमान खान की शुक्रवार को रिलीज होने वाली फिल्म 'टाइगर जिंदा है' में दोनों ही हॉलीवुड स्टार्स का कॉम्बिनेशन देखने को मिलने वाला है. हॉलीवुड फिल्मों के एक्शन सीन की तरह भारी बंदूक लेकर दुश्मनों के सामने जाकर धड़ाधड़ गोलियों चलाते हुए सलमान खान को देखा जा सकेगा.
तो क्या रिलीज नहीं होगी 'टाइगर जिंदा है'? सलमान खान को लग सकता है बड़ा झटका
3. कैटरीना के साथ खत्म हुई पांच साल की दूरी
सलमान और कैटरीना के साथ जोड़ी में आने वाली यह दूसरी फिल्म होगी. लगभग 5 साल के बाद दोनों एक साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं. पिछली बार सलमान के साथ कैटरीना ने इसी फिल्म के पहले पार्ट "एक था टाइगर" में काम किया था. बता दें कि सलमान ने कैटरीना के शुरुआती करियर के दौरान 'मैंने प्यार क्यों किया' में भी एक साथ दिखे थे.
न रोमांस न कैटरीना के साथ सलमान की कैमिस्ट्री, सिर्फ इस चीज से भरा है 'टाइगर जिंदा है' का ये गाना
4. इंटरनेशनल टेररिज्म को मिलेगा जवाब
सलमान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' में इंटरनेशनल टेररिज्म पर आधारित हैं. फिल्म में इस्लामिक स्टेट (आईएस) जैसे दिखने वाले टेररिस्ट के खात्मे के लिए भारत की ओर से सलमान और पाकिस्तान की ओर कैटरीना मिलकर मुकाबला करने वाले हैं. इस वजह से भी यह फिल्म देखने के लिए काफी एक्साइटेड करती है.
कैटरीना ने किया 'ओ ओ जाने जाना' पर डांस, सलमान के साथ मिथुन फर्श पर लेटे
5. गाने जो सीट से उठने नहीं देंगे
फिल्म 'टाइगर जिंदा है' के दो गाने अब तक रिलीज हुई है. पहला गाना 'स्वैग से करेंगे सबका स्वागत' इतना हिट हुआ कि यूट्यूब पर 100 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा. वहीं दूसरा रोमांटिक सॉन्ग 'दिल दियां गल्लां' भी रिलीज किया जा चुका है. इस गाने को भी लगभग 20 मिलियन हिट मिल चुके हैं. बाकी के गाने आप फिल्म में देख सकेंगे.
VIDEO:
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं