
सलमान खान और यूलिया वंतूर.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अर्पिता खान के घर सलमान ने मनाया क्रिसमस
कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी साथ दिखीं
बच्चों के साथ दिखे करण जौहर, सोहा-कुणाल और तुषार कपूर
Tiger Zinda Hai Box Office Collection Day 4: महज 4 दिन में 150 करोड़ पार हुई सलमान खान की फिल्म

सलमान खान, यूलिया वंतूर
सलमान खान ने खोला अपना सबसे बड़ा राज, 9 साल की उम्र तक करते थे ये काम
अर्पिता खान की क्रिसमस पार्टी में खान खानदान के अलावा और भी कई सेलेब्स शामिल हुए. यहां सलमान खान की मां सलमा खान को अपनी नातिन एलिजा अग्निहोत्री के साथ देखा गया. बता दें, सलमान खान अपनी भांजी एलिजा के बेहद करीब हैं. अलविरा खान और अतुल अग्निहोत्री की बेटी एलिजा कम ही मौकों पर नजर आती हैं.

एलिजा अग्निहोत्री, सलमा खान
अर्पिता खान की क्रिसमस पार्टी में सोहा अली खान और कुणाल खेमू अपनी बेटी इनाया के साथ पहुंचे. करण जौहर दोनों जुड़वां बच्चों रूही और यश के साथ मौजूद रहे. तुषार कपूर बेटे लक्ष्य के साथ पार्टी में शामिल हुए. सोहेल खान के बेटे निर्वाण खान, अरबाज खान के बेटे अरहान, अलविरा-अतुल समेत कई घर के सदस्य भी पार्टी में दिखे.

बेटी इनाया के साथ सोहा अली खान और कुणाल खेमू.

आयुष शर्मा, करण जौहर और उनके जुड़वां बच्चे यश और रूही.

पत्नी अलविरा के साथ अतुल अग्निहोत्री.

बेटे लक्ष्य के साथ तुषार कपूर.

सोहेल खान के बेटे निर्वाण खान.

अरबाज-मलाइका के बेटे अरहान खान.
मालूम हो कि, सलमान खान जल्द ही अपने जीजा यानी अर्पिता खान के पति आयुष शर्मा को फिल्मों में लॉन्च करने वाले हैं. इसकी आधिकारिक घोषणा सलमान कर चुके हैं. आयुष अपना डेब्यू फिल्म 'लवरात्रि' से करेंगे. यह सलमान के प्रोडक्शन बैनर सलमान खान फिल्म्स (एसकेएफ) के तहत रिलीज होने वाली पांचवी फिल्म होगी. नवोदित फिल्म निर्देशक अभिराज मिनवाला इसका निर्देशन करेंगे.
VIDEO REVIEW: एक्शन से भरपूर है सलमान खान की फिल्म
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं