
12 दिनों में 280.62 करोड़ रु. का बिजनेस कर चुकी सलमान-कैटरीना की फिल्म.
नई दिल्ली:
'टाइगर जिंदा है' सुपरस्टार सलमान खान की सबसे बड़ी फिल्म बनकर उभरी है. 12 दिन पहले रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड्स बना चुकी है और इसकी रफ्तार थमने का नाम ही नहीं ले रही है. क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टियों में उम्मीद से ज्यादा कमाई करने के बाद यह फिल्म वीकडे पर भी शानदार कमाई कर रही है और घरेलु बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा छूने को तैयार है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, मंगलवार (2 दिसंबर) को वर्किंग डे होने के बावजूद फिल्म ने करीब 7.83 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ सलमान-कैटरीना की फिल्म ने शुरुआती 12 दिनों में 280.62 करोड़ रु. का बिजनेस कर लिया है.
Tiger Zinda Hai ने मारी बाजी, 'बाहुबली-द कन्क्लूजन' और 'दंगल' को दिया धोबी पछाड़
Virat Kohli का ट्विटर पर बना मजाक, लोग बोले- एक टी-शर्ट में पूरा Honeymoon निकाल लेगा!
मालूम हो कि, रिलीज के पहले हफ्ते फिल्म के खाते में 206 करोड़ आए. वही, फिल्म ने दूसरे शुक्रवार 11.56 करोड़, शनिवार को 14.92 करोड़, रविवार को 22.23 करोड़, सोमवार को 18.04 करोड़ और मंगलवार को 7.83 करोड़ रु. कमा लिए है. दूसरे हफ्ते (5 दिन) की कमाई 74.58 रु. करोड़ रही है.
Tiger Zinda Hai बनी 2017 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म, 423Cr बटोरकर भी नहीं तोड़ पाई इसका रिकॉर्ड
जिस रफ्तार से 'टाइगर जिंदा है' बॉक्स ऑफिस पर दौड़ रही है, उसके मुताबिक जल्द ही यह सलमान खान की दो फिल्में 'बजरंगी भाईजान' और 'सुल्तान' का रिकॉर्ड तोड़ देगी. मालूम हो कि 'सुल्तान' ने 300.45 करोड़ और 'बजरंगी भाईजान' ने 320.34 करोड़ रु. का कलेक्शन किया था.
Tiger Zinda Hai से टक्कर लेने चली थी हॉलीवुड की ये फिल्म, कमाए इतने करोड़
21 दिसंबर को रिलीज हुई 'टाइगर जिंदा है' ने शुरुआती 2 दिनों में 50 करोड़, 3 दिन में 100 करोड़, चार दिन में 150 करोड़, 7 दिन में 200 करोड़ और 10 दिनों में 250 करोड़ रु. से ज्यादा की कमाई कर डाली है.
मालूम हो कि, अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी यह फिल्म साल 2012 में आई 'एक था टाइगर' की सीक्वल है. 'एक था टाइगर' का कुल बजट 75 करोड़ रु. था. वहीं सलमान खान की फीस को छोड़कर 'टाइगर जिंदा है' का कुल बजट लगभग 150 करोड़ रुपए है. रिलीज के चौथे दिन ही फिल्म अपनी लागत निकालने में कामयाब रही.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Tiger Zinda Hai ने मारी बाजी, 'बाहुबली-द कन्क्लूजन' और 'दंगल' को दिया धोबी पछाड़
First working day after a long holiday period [Christmas and New Year], yet #TigerZindaHai remains SUPER-STRONG on its second Tue... [Week 2] Fri 11.56 cr, Sat 14.92 cr, Sun 22.23 cr, Mon 18.04 cr, Tue 7.83 cr. Total: ₹ 280.62 cr. India biz. #TZH
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 3, 2018
Virat Kohli का ट्विटर पर बना मजाक, लोग बोले- एक टी-शर्ट में पूरा Honeymoon निकाल लेगा!
मालूम हो कि, रिलीज के पहले हफ्ते फिल्म के खाते में 206 करोड़ आए. वही, फिल्म ने दूसरे शुक्रवार 11.56 करोड़, शनिवार को 14.92 करोड़, रविवार को 22.23 करोड़, सोमवार को 18.04 करोड़ और मंगलवार को 7.83 करोड़ रु. कमा लिए है. दूसरे हफ्ते (5 दिन) की कमाई 74.58 रु. करोड़ रही है.
Tiger Zinda Hai बनी 2017 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म, 423Cr बटोरकर भी नहीं तोड़ पाई इसका रिकॉर्ड
जिस रफ्तार से 'टाइगर जिंदा है' बॉक्स ऑफिस पर दौड़ रही है, उसके मुताबिक जल्द ही यह सलमान खान की दो फिल्में 'बजरंगी भाईजान' और 'सुल्तान' का रिकॉर्ड तोड़ देगी. मालूम हो कि 'सुल्तान' ने 300.45 करोड़ और 'बजरंगी भाईजान' ने 320.34 करोड़ रु. का कलेक्शन किया था.
Tiger Zinda Hai से टक्कर लेने चली थी हॉलीवुड की ये फिल्म, कमाए इतने करोड़
21 दिसंबर को रिलीज हुई 'टाइगर जिंदा है' ने शुरुआती 2 दिनों में 50 करोड़, 3 दिन में 100 करोड़, चार दिन में 150 करोड़, 7 दिन में 200 करोड़ और 10 दिनों में 250 करोड़ रु. से ज्यादा की कमाई कर डाली है.
मालूम हो कि, अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी यह फिल्म साल 2012 में आई 'एक था टाइगर' की सीक्वल है. 'एक था टाइगर' का कुल बजट 75 करोड़ रु. था. वहीं सलमान खान की फीस को छोड़कर 'टाइगर जिंदा है' का कुल बजट लगभग 150 करोड़ रुपए है. रिलीज के चौथे दिन ही फिल्म अपनी लागत निकालने में कामयाब रही.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं