
सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म 250 करोड़ कमा चुकी है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
6 दिन में 250 करोड़ कमा चुकी 'टाइगर जिंदा है'
Filmy Sins ने दिखाई 'टाइगर जिंदा है' की मिस्टेक्स
6 दिन में वीडियो को मिले 18 लाख व्यूज
अब तक 250 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी सलमान खान की फिल्म
ये तो आप जानते ही होंगे कि फिल्म निर्माण एक लंबी प्रोसिस है. समय के साथ-साथ कई लोगों की मेहनत से एक फिल्म थिएटर तक पहुंच पाती है. हर फिल्म की तरह 'टाइगर जिंदा है' में भी कुछ छोटी-मोटी गलतियां हुई हैं, जिसपर कम ही लोगों का ध्यान गया है. Filmy Sins नाम के यू-ट्यूब चैनल ने वीडियो के जरिए सलमान-कैटरीना की इस फिल्म से जुड़ी 31 गलतियों को दिखाया है. वीडियो में बताया गया है कि कैसे सलमान एक एक्शन सीन में भेडियों से लड़ते हैं, लेकिन जब कैमरा का एंगल सीधा होता है तो भेडिए अचानक गायब हो जाते हैं.

घड़ी में 12.35 बज रहे हैं.

तस्वीर में एक आदमी और कुत्ते की झलक दिख रही है.
इसी तरह फिल्म के रोमांटिक गाने 'दिल दिया गल्लां' में सलमान कैटरीना के लिए ब्रेकफास्ट बनाते हैं. उस वक्त घड़ी में 12.35 बजते है. अब आप ही सोचिए साढ़े 12 बजे नाश्ता कौन करता है? फिल्म के इसी गाने की शुरुआत में जब सलमान-कैटरीना घर के बरामदे पर नाश्ता करते हैं, तब बैकग्राउंड में एक आदमी और उनसे कुत्ते की झलक दिखती है. लेकिन वह मूविंग इमेज की जगह स्टिल तस्वीर लग रही है.
2019 तक बुक हैं सलमान खान, Tiger बनकर फिर लौटने की तैयारी
देखें, वीडियो...
यूट्यूब पर यह वीडियो वायरल हो रहा है. इसे 6 दिन में 18 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं