विज्ञापन

Thug Life Trailer: कमल हासन की धमाकेदार वापसी, मणिरत्नम की डायरेक्शन में दिखा डार्क गैंगस्टर वर्ल्ड

17 मई 2025 को ठग लाइफ का ट्रेलर रिलीज होते ही इंटरनेट पर धूम मच गई. इस फिल्म की खासियत है सुपरस्टार कमल हासन और मास्टर डायरेक्टर मणिरत्नम की 38 साल बाद वापसी, जिसने फैन्स को उत्साह से भर दिया.

Thug Life Trailer: कमल हासन की धमाकेदार वापसी, मणिरत्नम की डायरेक्शन में दिखा डार्क गैंगस्टर वर्ल्ड
कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ का ट्रेलर रिलीज
नई दिल्ली:

17 मई 2025 को ठग लाइफ (Thug Life Trailer) का ट्रेलर रिलीज होते ही इंटरनेट पर धूम मच गई. इस फिल्म की खासियत है सुपरस्टार कमल हासन (Kamal Haasan( और मास्टर डायरेक्टर मणिरत्नम (Mani Ratnam) की 38 साल बाद वापसी, जिसने फैन्स को उत्साह से भर दिया. ट्रेलर में कमल हासन का किरदार गहराई और रहस्य से भरा नजर आता है. पहली झलक में ही वह एक गंभीर डायलॉग बोलते हैं, "तुमने मुझे मौत से वापस लाया". यह लाइन उनके और सिलंबरासन (STR) के किरदार के बीच गहरे रिश्ते की झलक देती है. लेकिन जैसे-जैसे ट्रेलर बढ़ता है, ये रिश्ता एक जबरदस्त टकराव में बदलता दिखता है.

फिल्म की कहानी एक ताकतवर गैंगस्टर रंगाराय शक्तिवेल नायकर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो सबको लगा था कि मर चुका है, लेकिन वो वापस आता है. उसकी वापसी पुराने गुनाह, अधूरी दुश्मनियों और पारिवारिक संघर्षों को हवा देती है. खास बात यह है कि उसका टकराव अपने ही बेटे से होता है, जिससे फिल्म में इमोशन और एक्शन दोनों का जबरदस्त तालमेल बनता है.

ए.आर. रहमान का बैकग्राउंड म्यूजिक हर फ्रेम में जान डालता है, जो कहानी को और भी प्रभावशाली बनाता है. ग्रे टोन, इंटेंस बैकग्राउंड और दमदार स्टारकास्ट इस फिल्म को एक क्लासिक बनाते हैं. 5 जून 2025 को रिलीज हो रही ठग लाइफ पहले ही ट्रेलर से ट्रेंड कर रही है. बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाना लगभग तय माना जा रहा है. यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि दो लेजेंड्स की वापसी है, और शायद इस साल की सबसे बड़ी सिनेमैटिक टक्कर भी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com