विज्ञापन

30 साल बड़े कमल हासन संग ठग लाइफ में तृषा कृष्णन ने किया रोमांस, हुईं ट्रोल तो बोलीं- मैं उस समय फिल्म का हिस्सा...

कमल हासन और मणि रत्नम नायकन के बाद दूसरी बार ठग लाइफ में साथ काम कर रहे हैं, जिसकी चर्चा जोरों पर है. 

30 साल बड़े कमल हासन संग ठग लाइफ में तृषा कृष्णन ने किया रोमांस, हुईं ट्रोल तो बोलीं- मैं उस समय फिल्म का हिस्सा...
30 साल बड़े कमल हासन संग रोमांस पर बोलीं तृषा कृष्णन
नई दिल्ली:

मणि रत्नम की ठग लाइफ 5 जून 2025 को रिलीज होने के लिए तैयार है, जिसके चलते फिल्म से जुड़ी चर्चा सुनने को मिल रहा है. वहीं हाल ही में सोशल मीडिया पर कमल हासन और तृषा कृष्णन के बीच 30 साल के उम्र के फासले के बावजूद सिल्वर स्क्रीन पर रोमांस सुर्खियों में हैं. वहीं सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ रहा है. इसी बीच ठग लाइफ के प्री रिलीज इवेंट में आलोचनाओं और कमल हासन के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस करने पर तृषा कृष्णन ने बात की और कहा कि वह कड़ी प्रतिक्रिया के लिए तैयार थीं, लेकिन उनका यह भी मानना ​​था कि कमल हासन के साथ ऑनलाइन जोड़ी जादुई साबित होगी.

तृषा कृष्णन ने कहा, "मुझे लगता है कि यह बात मुझे तब पता चली जब उन्होंने फिल्म की घोषणा की और मैंने इसे साइन भी नहीं किया था. तभी मुझे लगा कि वाह, यह जादू है. और मैं उस समय फिल्म का हिस्सा भी नहीं थी." कमल हासन और मणिरत्नम को साथ काम करते देखने के अविश्वसनीय अनुभव के बारे में बात करते हुए त्रिशा ने कहा, "हम सभी कलाकार, जैसे कि, अरे यार, हमें यहां कुछ काम करना है. हमें उन्हें घूरना बंद करना होगा. तो यह जादू था."

ठग लाइफ में शुगर बेबी गाने के लिए भी तृषा कृष्णन को नेगेटिव फीडबैक मिल रहा है. इस पर इंटरनेट यूजर्स खुश नजर नहीं आ रहे हैं और 40s में चल रही एक्ट्रेस के डांस पर लोग कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं कुछ लोगों ने पहली बार मणिरत्नम की फिल्म में पहली बार स्पेशल सॉन्ग पर भी आपत्ति जताई है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com