विज्ञापन

450 करोड़ नेटवर्थ, 100 एकड़ में फार्महाउस, 12 एकड़ में रिसॉर्ट का मालिक है ये सुपरस्टार, कभी भूख मिटाने के लिए नहीं था खाना

Dharmendra Young Unseen Photo: फोटो में दिख रहे इस सुपरस्टार का बॉलीवुड में शुरूआती सफर स्ट्रगल से भरा रहा. आज करियर में 300 फिल्में करने के बाद उन्होंने 450 करोड़ से अधिक की संपत्ति खड़ी कर ली है.

450 करोड़ नेटवर्थ, 100 एकड़ में फार्महाउस, 12 एकड़ में रिसॉर्ट का मालिक है ये सुपरस्टार, कभी भूख मिटाने के लिए नहीं था खाना
Dharmendra Unseen Photo: फोटो में दिख रहा लड़का आज है बॉलीवुड का सुपरस्टार
नई दिल्ली:

Dharmendra Young Photo: बॉलीवुड का सुपरस्टार बनने के लिए स्ट्रगल तो करना पड़ता है. वहीं यह स्ट्रगल कई लोगों के लिए सीख बन जाती है. ऐसा ही कुछ तस्वीर में दिख रहे इस सुपरस्टार के साथ हुआ, जिन्होंने बॉलीवुड में अपने शुरूआती दिनों में ढेरों आॉडिशन दिए. दोस्त के घर पर अपना गुजारा किया. इस दौरान उनके पास खाना भी नहीं होता था. लेकिन आज वह 450 करोड़ से अधिक संपत्ति के मालिक हैं. वहीं उनके पास करोड़ों का फॉर्म हाउस है और लग्जरी कारें हैं. वहीं उनके दो बेटे भी बॉलीवुड के सुपरस्टार बन गए हैं. 

ब्लैक एंड तस्वीर में दिख रहा ये सुपरस्टार और कोई नहीं धर्मेंद्र हैं, जिन्होंने स्ट्रगल के दिनों में अपने दोस्त का ईसबगोल का पैकेट पी लिया था. दरअसल, वह अपनी भूख मिटाना चाहते थे, जिसके चलते उन्होंने ढेर सारा इसबगोल खा लिया. इसके कारण उनकी तबीयत खराब हो गई और पेट में दर्द के कारण उन्हें डॉक्टर के पास जाना पड़ा. इसकी जानकारी सुनने के बाद डॉक्टर हंसे और बोले- तुम्हें दवाई की नहीं खाने की जरुरत है. 

तब का दिन है और आज का दिन. सुपरस्टार धर्मेंद्र ने ढेरों ब्लॉकबस्टर फिल्में देकर ही मैन का निकनेम हासिल किया. केवल पॉपुलैरिटी ही नहीं आज वह लगभग 450 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं. जबकि उनके पास 100 एकड़ का एक फॉर्म हाउस है, जिसकी झलक वह इंस्टाग्राम पर अपने वीडियो और तस्वीरों के जरिए दिखाते रहते हैं. इसके अलावा 12 एकड़ का एक रिसॉर्ट और ढेरों लग्जरी कारों के वह मालिक हैं. 

पर्सनल लाइफ की बाद करें तो धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर से कम उम्र में शादी हो गई थी, जिनके साथ उनके चार बच्चे सनी देओल, बॉबी देओल, अजेता देओल और विजेता देओल हैं. वहीं फिल्मों में आने के बाद उन्हें हेमा मालिनी से प्यार हुआ और उनसे शादी भी की. उनकी दो बेटियां ईशा और अहाना देओल हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com