विज्ञापन

पुष्पा 2 की जगह साउथ की ये फिल्म कर रही रूल! 13 दिन में बजट तो छोड़िए बेबी जॉन को भी दे दी धोबी पछाड़, कमा लिए इतने करोड़

Marco Box Office Collection Day 13: बॉक्स ऑफिस पर रूल कर रही पुष्पा 2 की ताबड़तोड़ कमाई के बीच अपनी बजट की कमाई हासिल कर चुकी वॉयलेंट फिल्म मार्को ने बेबी जॉन को काफी पीछे छोड़ दिया है. 

पुष्पा 2 की जगह साउथ की ये फिल्म कर रही रूल! 13 दिन में बजट तो छोड़िए बेबी जॉन को भी दे दी धोबी पछाड़, कमा लिए इतने करोड़
Marco Box Office Collection Day 13: मार्को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 13
नई दिल्ली:

Marco 13 Days Box Office Collection: नया साल 2025 आ चुका है. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर अभी भी पुष्पा 2 रूल करती हुई नजर आ रही है. जबकि कुछ नई फिल्मों ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दी है. लेकिन जिस मूवी की चर्चा हो रही है वह वरुण धवन की बेबी जॉन नहीं बल्कि साउथ की वॉयलेंट फिल्म मार्को है, जिसने अपनी पकड़ इतनी मजबूत कर ली कि 13 दिनों में बजट का कलेक्शन तो पीछे छोड़ दिया. लेकिन हैरानी की बात यह है कि रूल कर रही अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 जहां 14 करोड़ की कमाई ही वसूल कर पाई वहीं साउथ की मार्को ने 13 दिनों में इससे डबल कमाई का आंकड़ा पार कर फिल्म को पछाड़ दिया. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार, मार्को का बजट 30 करोड़ का है. वहीं 13 दिनों में फिल्म का कलेक्शन 42.15 करोड़ हो गया है. इसमें मलयालम में 36.67 करोड़, हिंदी में 4.33 करोड़ और तेलुगू में 1.15 करोड़ का कलेक्शन फिल्म ने हासिल किया है. वर्ल्डवाइड फिल्म का आंकड़ा 45 करोड़ के करीब पहुंच गया है. 

13 दिनों का कलेक्शन देखें 4.3 करोड़ की ओपनिंग फिल्म ने हासिल की थी. दूसरे दिन 4.65 करोड़, तीसरे दिन 5.2 करोड़, चौथे दिन 3.9 करोड़, पांचवे दिन 3.5 करोड़, छठे दिन 3.5 करोड़, सातवें दिन 2.55 करोड़, आठवें दिन 2.3 करोड़, नौंवे दिन 2.7 करोड़, दसवें दिन 3.1 करोड़, 11वें दिन 1.6 करोड़, 12वें दिन 1.35 करोड़ और 13वें दिन 3.5 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की है. खास बात यह है कि शुरूआत में हिंदी में फिल्म का कलेक्शन 2 या 3 लाख पर था. लेकिन दिन बढ़ने के साथ फिल्म की कमाई 85 लाख तक पहुंच चुकी है. वहीं पुष्पा 2 की बात करें तो मलयालम भाषा में 14.14 करोड़ की कमाई ने हासिल की है. जबकि भारत में आंकड़ा 1184.65 करोड़ तक पहुंच गया है. 

गौरतलब है कि 20 दिसंबर को रिलीज हुई एक्टर उन्नी मुकुंदन की एक्शन थ्रिलर फिल्म  मार्को मलयालम भाषा की फिल्म है, जिसे  हनीफ अडेनी ने डायरेक्ट किया है. इसमें सिद्दीकी, जगदीश, अभिमन्यु एस थिलाकन, कबीर दुहान सिंह, एंसन पॉल और युक्ति तरेजा अहम किरदार में नजर आ रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com