साउथ में कई कम बजट वाली फिल्में दिल को छू जाती हैं. ऐसी ही एक मलयालम फिल्म 'मलिकापुरम' भी है, जो बनी तो सिर्फ 10 करोड़ रुपये में लेकिन बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया. साल 2022 में रिलीज 'मलिकापुरम' एक्शन एडवेंचर ड्रामा फिल्म है. विष्णु शशि शंकर फिल्म के डायरेक्टर हैं और इसकी कहानी अभिलाष पिल्लई ने लिखी है. इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. इस फिल्म में उन्नी मुकुंदन, देवा नंदा और श्रीपथ के अलावा सैजू कुरुप, रमेश पिशारोडी, संपत राम, टीजी रवि, श्रीजीत रवि, मनोज के जयन और रेन्जी पणिक्कर जैसे सितारे हैं.
'मलिकापुरम' की कहानी
इस फिल्म की पूरी कहानी कल्लू नाम की एक लड़की की लाइफ पर बुनी गई है जिसकी उम्र आठ साल है और वह अय्यप्पन की भक्त है. उसका मन है कि एक बार वो सबरीमाला मंदिर जाए. फिल्म की कहानी मुख्य तौर पर महिलाओं को उनकी प्रजनन आयु यानी 10 से 50 साल तक मंदिर में न जाने की अनुमति पर है. लेकिन वो लड़की वहां के भगवान से पूरी तरह जुड़ी है. उसकी इस भक्ति को देख उसका चचेरा भाई उसे मंदिर तक ले जाने की यात्रा पर निकलता है. इसके लिए उसे कई जोखिम भी उठाने पड़ते हैं. रास्ते में उनकी कई बाधाएं खुद ब खुद खत्म होती है और उन्हें मदद भी मिलती है.
'मलिकापुरम' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
इस फिल्म को 10 करोड़ रुपए में बनाया गया है. बॉक्स ऑफिस पर इसने 52.9 करोड़ कमाए. इस फिल्म को खूब तारीफ भी मिली है. उन्नी मुकुंदन के करियर में ये सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. इतना ही नहीं मलयालम सिनेमा की ये सबसे बड़ी हिट में शामिल हुई है.
'मलिकापुरम' की शूटिंग कहां हुई
बता दें कि सबरीमाला मंदिर में महिलाओं की एंट्री पर पहले से ही काफी विवाद रहा है. जब इस फिल्म में पूरी कहानी को दिखाया गया तो लोगों को कॉन्सेप्ट पसंद आया और यही कारण रही कि फिल्म मलयालम में ब्लॉकबस्टर बन गई. फिल्म का प्रमुख हिस्सा सबरीमाला मंदिर और एरुमेली और पथानमथिट्टा के अलग-अलग जगहों पर शूट किया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं