विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2023

नूतन के साथ दिख रही ये बच्ची थी बॉलीवुड की दबंग एक्ट्रेस, धर्मेंद्र की एक हरकत से बौखलाकर जड़ दिया था थप्पड़...पहचाना क्या?

तनुजा के साथ दिख रही ये बच्ची बड़ी होकर बॉलीवुड की सुपरस्टार और दबंग एक्ट्रेस बनी. एक बार इस एक्ट्रेस ने गुस्से में धर्मेंद्र को थप्पड़ जड़ दिया था. क्या आप इन्हें पहचान पाए?

नूतन के साथ दिख रही ये बच्ची थी बॉलीवुड की दबंग एक्ट्रेस, धर्मेंद्र की एक हरकत से बौखलाकर जड़ दिया था थप्पड़...पहचाना क्या?
अपने जमाने की बिंदास एक्ट्रेस हुआ करती थी ये बच्ची
नई दिल्ली:

बॉलीवुड इंडस्ट्री के हर दशक में खूबसूरत अभिनेत्रियों का अपना एक अलग दौर रहा है. उनमें से कुछ एक्ट्रेसेस ऐसी रही हैं जिनकी खूबसूरती और अदाकारी ने सीधा लोगों के दिल को छुआ है. आज हम आपको 60-70 के दशक की एक ऐसी ही अभिनेत्री की बचपन की तस्वीर से रूबरू करा रहे हैं. तो अगर आप बॉलीवुड के डाय हार्ड फैन हैं तो जरा इस तस्वीर को देखकर बताइए अपनी चुलबुली अदाओं से सबका दिल जीत लेने वाली ये किस बॉलीवुड एक्ट्रेस के बचपन की फोटो हो. अगर तस्वीर देख कर समझ नहीं आ रहा है तो आपको हिंट के लिए बता देते हैं. इस बच्ची ने राजेश खन्ना, संजीव कुमार और धर्मेंद्र जैसे कई दिग्गज बॉलीवुड एक्टर्स के साथ ऑन स्क्रीन धमाल मचाया है. इसके अलावा एक और हिंट देते हुए आपको बता देते हैं कि ये बॉलीवुड के सिंघम की सास भी हैं. 

दिमाग के घोड़े दौड़ाने के बावजूद अगर आप इस बच्ची को नहीं पहचान पाए हैं तो चलिए हम आपको बता देते हैं. इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में नजर आ रही मासूम सी प्यारी बच्ची कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस तनुजा हैं. तनुजा मुखर्जी अपने दौर की जानी-मानी एक्ट्रेस रही हैं. 23 सितंबर 1943 को तनूजा का जन्म मुंबई में हुआ था. तनुजा ही नहीं उनकी मां शोभना समर्थ भी अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री हुआ करती थीं. बचपन में ही तनुजा के माता-पिता एक दूसरे से अलग हो गए थे. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर बाल कलाकार साल 1950 में आई फिल्म हमारी बेटी से की थी.

lg5dopqg

जमाने की जानी-मानी अभिनेत्री और काजोल की मम्मी तनुजा का एक किस्सा धर्मेंद्र से जुड़ा हुआ है. इस किस्से में हंसी मजाक नहीं बल्कि थप्पड़ की गूंज है. दरअसल ये मामला  साल 1965 में फिल्म चांद और सूरज की शूटिंग के दौरान का है. खुद तनुजा ने एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र करते हुए बताया था कि धर्मेंद्र शादीशुदा थे. प्रकाश कौर उनकी पत्नी थीं और बेटा सनी देओल पांच साल के थे. बावजूद इसके धर्मेंद्र तनुजा के साथ फ्लर्ट कर रहे थे. तनुजा धर्मेंद्र की इस हरकत पर इस कदर बिफर गई थीं कि उन्होंने आव देखा ना ताव और जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. तनुजा का गुस्सा देखकर धर्मेंद्र उनके सामने शर्मिंदा हुए और माफी मांगने लगे. उन्होंने कहा- 'तनु, मेरी मां, सॉरी बोलता हूं. प्लीज मुझे अपना भाई बना लो'. लेकिन तनुजा ने इनकार कर दिया. बार-बार मनाए जाने के बाद तनुजा मान गईं और तब उन्होंने धर्मेंद्र की कलाई पर एक काला धागा बांध दिया.

ये भी देखें: मनीषा कोइराला, उर्वशी रौतेला और पलक तिवारी एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: