विज्ञापन
This Article is From Oct 16, 2023

9 लाख में बनी इस फिल्म ने कमाए थे 200 करोड़, बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली हॉरर फिल्म

कमाल अमरोही ने यह फिल्म उस समय बनाई थी जब बॉम्बे टॉकीज फाइनैंशियल क्राइसिस से गुजर रही थी और अमरोही ने पैसे बचाने के लिए अपने पर्सनल कलेक्शन से कई प्रॉप्स का इस्तेमाल किया था.

9 लाख में बनी इस फिल्म ने कमाए थे 200 करोड़, बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली हॉरर फिल्म
मधुबाला
नई दिल्ली:

इन दिनों बॉलीवुड में लाइफटाइम कलेक्शन और 100 करोड़, 200 करोड़, 300 करोड़ क्लब के बारे में बात होती है. शाहरुख खान फिलहाल बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार हैं जिन्हें 'किंग खान' कहा जाता है. उन्होंने अपनी लास्ट रिलीज जवान के साथ बॉक्स-ऑफिस पर कई नए रिकॉर्ड बनाए हैं...लेकिन यह कोई नई बात नहीं है क्योंकि बॉलीवुड फिल्में पिछले एक दशक से बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही हैं लेकिन पहले लोग नंबरों के बारे में इतनी बात नहीं करते थे. आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने वाले हैं जिसने सालों पहले 200 करोड़ की कलेक्शन की थी.

मधुबाला 1949 में हिंदी सिनेमा की पहली हॉरर ब्लॉकबस्टर देने वाली पहली एक्ट्रेस थीं और इस फिल्म ने 200 करोड़ रुपये कमाए थे. मधुबाला उस समय सिर्फ 15 साल की थीं और फिल्म थी 'महल'. इसमें अशोक कुमार लीड रोल में थे. इस फिल्म को कमाल अमरोही ने डायरेक्ट किया था. ये फिस्म बस 9 लाख रुपये के बजट में बनाई गई थी. इसे अगर आज के हिसाब से देखा जाए तो ये रकम लगभग 12-14 करोड़ रुपये बैठती है.

महल बॉक्स-ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई और बॉक्स-ऑफिस पर 1.25 करोड़ रुपये की कमाई की. 1949 में बरसात और अंदाज़ के बाद महल भारत की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. अगर फिल्म की कमाई को आज के हिसाब से अडजस्ट करें तो यह 200 करोड़ रुपये से ज्यादा होगी. महल ने 1500% से ज्यादा का प्रॉफिट कमाया. मतलब यह कि महल बॉलीवुड की सबसे सक्सेसफुल हॉरर फिल्म है.

कमाल अमरोही ने यह फिल्म उस समय बनाई थी जब बॉम्बे टॉकीज फाइनैंशियल क्राइसिस से गुजर रही थी और अमरोही ने पैसे बचाने के लिए अपने पर्सनल कलेक्शन से कई प्रॉप्स का इस्तेमाल किया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com