
प्रीति जिंटा की एक जबरदस्त हिट मूवी याद ही होगी आप को. इस मूवी का नाम था संघर्ष, जिसमें प्रीति जिंटा एक ऐसी पुलिस वाली बनती हैं, जो शुरू में डरी डरी रहती है लेकिन बाद में एक ब्रेव कॉप के रूप में उभरती है. इस फिल्म में एक बहुत ही क्यूट सी बच्ची ने प्रीति जिंटा के बचपन का किरदार अदा किया था. वो बच्ची लंदन में जन्मी लेकिन बॉलीवुड की रानी बन गई. अब अपनी एक्टिंग के जरिए वो लोगों के दिलों पर राज करती है. बॉलीवुड में वो 550 करोड़ रु. की मालकिन बन चुकी हैं. क्या आप जानते हैं वो एक्ट्रेस कौन है.
बॉलीवुड पर करती हैं राज
हम जिस एक्ट्रेस की आपसे बात कर रहे हैं, वो एक्ट्रेस हैं आलिया भट्ट, जो संघर्ष मूवी में दिखाई दी थीं. इस फिल्म में डरी सहमी सी दिखने की एक्टिंग करके आलिया भट्ट ने कम उम्र में ही दर्शकों के दिलों में जगह बना ली थी. आलिया भट्ट अपने एक इंटरव्यू में बता चुकी हैं कि वो यूके की नागरिकता भी रखती हैं. इसकी वजह है उनकी मम्मी सोनी राजदान. आलिया भट्ट ने बताया था कि उनका जन्म ही यूके में हुआ था. तीन महीने की उम्र में वो मुंबई आ गई थीं और तब से यहीं की हो कर रह गईं. स्टूडेंट ऑफ द ईयर में डेब्यू के बाद उन्होंने हाईवे, राजी, गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी कई फिल्मों में काम किया.
करोड़ों की है नेट वर्थ
आलिया भट्ट की नेटवर्थ करोड़ों की है. जीक्यू इंडिया के मुताबिक आलिया भट्ट की नेटवर्थ 550 करोड़ रुपए है. अपनी फिल्म्स, ब्रांड एंडोर्समेंट और एड शूट के जरिए आलिया भट्ट ये कमाई करती हैं. उनका खुद का प्रोडक्शन हाउस भी है, जिसका नाम है इंटरनल सनशाइन प्रोडक्शन. इसके अलावा बच्चों की क्लोदिंग लाइन भी वो चलाती हैं, जिसका नाम है एड ए मम्मा. स्टाइल क्रैकर्स, नायक, फूल.को और सुपरबॉटम्स जैसे कई ब्रांड्स में भी वो इन्वेस्ट कर चुकी हैं. कुछ रिपोर्ट्स में ये दावा भी किया गया है कि उनकी नेटवर्थ करीना कपूर से भी ज्यादा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं