विज्ञापन

550 करोड़ का नेटवर्थ रखती है ये बच्ची, डेब्यू फिल्म थी ब्लॉकबस्टर, इंडिया की टॉप पेड हीरोइन, फिल्म के लिए घटाया 16 किलो वजन

बॉलीवुड में एक ऐसी एक्ट्रेस है जिसके बाद हर डायरेक्टर काम करना चाहता है. उन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर अलग पहचान बनाई थी. इसकी नेटवर्थ सुन आप भी चौंक जाएंगे.

550 करोड़ का नेटवर्थ रखती है ये बच्ची, डेब्यू फिल्म थी ब्लॉकबस्टर, इंडिया की टॉप पेड हीरोइन, फिल्म के लिए घटाया 16 किलो वजन
इस एक्ट्रेस की डेब्यू फिल्म थी ब्लॉकबस्टर, इंडिया की हैं टॉप पेड हीरोइन
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में पिछले कुछ सालों में कई नए चेहरे डेब्यू कर रहे हैं. इनमें से कई बॉलीवुड फैमिली से ताल्लुक रखते हैं, जबकि कई पूरी तरह से आउटसाइडर हैं. आज हम एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बात करेंगे जिसने नेपोटिज्म के नियमों को तोड़ा है. एक्टर की फैमिली से होने के बावजूद. इस एक्ट्रेस ने अपनी पहली फिल्म से ही ऑडियन्स को इंप्रेस कर दिया और वह उन बहुत कम एक्ट्रेसेस में से एक हैं जिन्हें नेपो-बेबी नहीं कहा जाता है.

कौन है ये एक्ट्रेस

जिस एक्ट्रेस की हम बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि आलिया भट्ट हैं. आलिया बॉलीवुड के बेहतरीन टैलेंट में से एक हैं, जिन्होंने नेपो-बेबी टैग के बावजूद खुद को साबित किया और उस टैग को तोड़ा. आलिया ने 1999 की फिल्म संघर्ष में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपना करियर शुरू किया, जहां उन्होंने प्रीति जिंटा के किरदार के बचपन का किरदार निभाया था.

इस फिल्म से किया डेब्यू

आलिया को लीड रोल 2012 में करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में मिला. क्या आप जानते हैं कि आलिया को अपनी पहली फिल्म के लिए 16 किलो वजन कम करना पड़ा था? अपनी पहली फिल्म से पहले आलिया का वजन 67 किलो था, इसलिए उन्होंने वजन कम करने का फैसला किया और कुछ ही महीनों में फिट हो गईं. वह रातों-रात सनसनी बन गईं. पिछले कुछ सालों में आलिया ने इंडस्ट्री में अपनी काबिलियत साबित की है. अपने करियर के दौरान आलिया ने हाईवे, उड़ता पंजाब, डियर जिंदगी, गली बॉय, डार्लिंग्स, गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी फिल्मों में काम किया. वो आखिरी बार जिगरा में नजर आई थीं. अपनी शानदार एक्टिंग की वजह से आलिया टॉप पेड एक्ट्रेस भी बन चुकी हैं.

इतनी है नेटवर्थ

2022 में आलिया ने रणबीर कपूर से शादी कर ली और आज वो पूरे कपूर परिवार में नेटवर्थ के मामले में सबसे अमीर मेंबर हैं. GQ India की रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया की नेटवर्थ 550 करोड़ है, जो करीना कपूर की कुल संपत्ति से भी अधिक है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: