विज्ञापन
This Article is From Apr 16, 2025

2010 की वो डिस्टर्बिंग फिल्म, आज भी है कई देशों में बैन, सीन इतने भयानक महीनों तक नहीं आएगी नींद

एक हॉरर/थ्रिलर फिल्म थी, जो आज से 15 साल पहले रिलीज हुई थी. यह फिल्म इतनी खौफनाक और डिस्टर्बिंग थी कि कई देशों ने तो इस पर अपने यहां चलाने पर बैन लगा दिया था.

2010 की वो डिस्टर्बिंग फिल्म, आज भी है कई देशों में बैन, सीन इतने भयानक महीनों तक नहीं आएगी नींद
वह फिल्म जो कई देशों मे बैन, एक-एक सीन है बेहद खौफनाक
नई दिल्ली:

सिनेमा की दुनिया में एक बार फिर हॉरर फिल्में छा रही हैं, लेकिन अब डरावनी फिल्मों में कॉमेडी का तड़का लगाया जा रहा है. पहले की हॉरर फिल्में इतनी डरावनी हुआ करती थी कि दर्शकों को थियेटर में हार्ट अटैक आ जाया करते थे. लोग घर में भी इन फिल्मों को देखने से डरा करते थे. ऐसे ही एक हॉरर/थ्रिलर फिल्म थी, जो आज से 15 साल पहले रिलीज हुई थी. यह फिल्म इतनी खौफनाक और डिस्टर्बिंग थी कि कई देशों ने तो इस पर अपने यहां चलाने पर बैन लगा दिया था. यह फिल्म ना सिर्फ हॉरर थी, बल्कि इसमें कई इंटीमेट और आपत्तिजनक हिंसात्मक सीन भी थे. सेंसर बोर्ड ने भी इस फिल्म से तौबा-तौबा कर लिया था.

क्या है फिल्म का नाम?

यह एक कंट्रोवर्शियल हॉरर फिल्म है. फिल्म की कहानी एक लड़की पर बेस्ड है, जिसके साथ खूब अन्याय होता है. यह लड़की जंगल में फंस जाती है और कुछ लोग मौके का फायदा उठाकर जंगल में उसके साथ खूब दरिंदगी करते हैं और फिर उसे मरा समझकर वहीं छोड़ जाते हैं, लेकिन यह महिला जैसे-तैसे बचकर उन हैवानों से बदला लेने की आग में जलती रहती है और उनकी जिंदगी तबाह करने का प्लान बनाती है. इस फिल्म का नाम है 'आई स्पिट ऑन योर ग्रेव (I Spit on Your Grave)'. फिल्म के कुछ सीन इतने भयानक, हिंसक और आपत्तिजनक थे कि लोगों का इस पर बुरा प्रभाव पड़ा था. इस फिल्म से लोगों की सोच महिलाओं के प्रति और नीचे गिरने लगी थी. फिल्म में रेप का सीन बेहद संगीन था और लड़की के बदला लेने वाले सीन ने भी लोगों की रूह कंपा दी थी.

इन देशों में है आज भी बैन

आयरलैंड, कनाडा, वेस्ट जर्मनी, आइसलैंड, नॉर्वे और ऑस्ट्रेलिया में आज भी यह फिल्म बैन है. यह फिल्म साल 1978 में आई फिल्म 'डे ऑफ द वुमन' का रीमेक है. फिल्म की कहानी मेइर जार्ची ने लिखी और उन्होंने ही इसका निर्देशन किया था. फिल्म की मुख्य लीड जेनिफर हिल्स (कैमिली कीटन) हैं, जो न्यूयॉर्क की एक राइटर होती हैं और वह उन चारों आदमियों से बदला लेती हैं, जिन्होंने उसके साथ जंगल में दरिंदगी की थी. आईएमडीबी ने इसे 10 में से 6.2 रेटिंग दी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com