
सिनेमा में शुरुआती करियर में स्टार्स के हाथ जो भी फिल्म लगती है, उसे करने में वो पीछे नहीं रहते हैं. स्टार बनने के बाद एक्टर फिल्मों को ठुकराना शुरू कर देते हैं और अपने हिसाब से स्क्रिप्ट और रोल की मांग करने लगते हैं. बड़े स्टार्स के ठुकराने पर फिल्म या तो बंद डिब्बे में चली जाती है और या फिर उसे न्यूकमर एक्टर के साथ बना दिया जाता है. कमाल की बात तो यह है कि बड़े-बड़े स्टार्स की ठुकराई ज्यादातर फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं. इसका जीता जागता उदाहरण है फिल्म 'जंजीर'. इस फिल्म को सिनेमा के पांच बड़े सुपरस्टार्स ने ठुकरा दिया था और फिर यह फिल्म सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के हाथ लगी. इस फिल्म से अमिताभ बच्चन रातों-रात स्टार बन गए.
इन 5 सुपरस्टार्स ने ठुकराई थी जंजीर
90 लाख रुपये में बनी फिल्म जंजीर 11 मई 1973 को रिलीज हुई थी. फिल्म जंजीर की कहानी सलीम-जावेद की जोड़ी ने लिखी थी और निर्देशक प्रकाश मेहरा सबसे पहले फिल्म कहानी लेकर देव आनंद के पास पहुंचे थे. देव साहब ने कहानी सुनी और कहा कि इसमें गाने डाल दो, लेकिन प्रकाश मेहरा ने कहा कि हीरो के किरदार पर कोई गाना नहीं है. देव आनंद ने इतना सुनने के बाद फिल्म ठुकरा दी. इसके बाद प्रकाश मेहरा दिग्गज एक्टर राजेश खन्ना, राजकुमार और धर्मेंद्र के पास भी गए, लेकिन दोनों ने किसी कारणवश फिल्म करने से मना कर दिया. फिल्म की एक्ट्रेस पहले मुमताज थी, लेकिन दिग्गज स्टार्स के फिल्म ठुकराने के बाद मुमताज ने भी फिल्म से किनारा कर लिया. इसके बाद जया बच्चन को फिल्म में लिया गया.
अमिताभ बच्चन की चमकी किस्मत
वहीं, प्रकाश मेहरा टेंशन में आ गए. सलीम-जावेद ने प्रकाश मेहरा को उस वक्त के न्यूकमर एक्टर अमिताभ बच्चन का नाम सुझाया. इधर, अमिताभ बच्चन अपने डेब्यू के बाद से बैक-टू -बैक फ्लॉप फिल्में दे रहे थे और उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का मन ही बना लिया था कि उनको फिल्म जंजीर के लिए बुलाया गया और बिग बी ने कहानी सुनकर हां कर दिया. जंजीर बिग बी के करियर की पहली सुपरहिट फिल्म है, जिसे महज 90 लाख रुपये के बजट में बनाया गया था. फिल्म जंजीर ने उस वक्त बॉक्स ऑफिस पर 17 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसी फिल्म से अमिताभ बच्चन को एंग्री यंग मैन का टैग मिला था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं