विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 21, 2022

फोटो में दिख रही यह खूबसूरत हसीना रह चुकी है फेमिना मिस इंडिया, डांसर और वैम्प के रोल में खूब हुई थी लोकप्रिय, पहचाना?

फोटो में दिख रही यह खूबसूरत हसीना एक समय में फैंस के दिलों पर राज कर चुकी है. यह हसीना एक समय में मॉडल, एक्ट्रेस और फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड रह चुकी है. यह हसीना मिस वर्ल्ड 1971 को भी रिप्रेजेंट कर चुकी है. इस हसीना ने फिल्मों में अपने डांस से फैंस को दीवाना बना दिया था.

Read Time: 3 mins
फोटो में दिख रही यह खूबसूरत हसीना रह चुकी है फेमिना मिस इंडिया, डांसर और वैम्प के रोल में खूब हुई थी लोकप्रिय, पहचाना?
फोटो में दिख रही यह खूबसूरत हसीना रह चुकी है फेमिना मिस इंडिया, डांसर और एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

फोटो में दिख रही यह खूबसूरत हसीना एक समय में फैंस के दिलों पर राज कर चुकी है. यह हसीना एक समय में मॉडल, एक्ट्रेस और फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड रह चुकी है. यह हसीना मिस वर्ल्ड 1971 को भी रिप्रेजेंट कर चुकी है. इस हसीना ने फिल्मों में अपने डांस से फैंस को दीवाना बना दिया. वहीं हॉरर फिल्मों में यह वैम्प के रोल में भी नजर आई. यह हसीना अधिकतर बंगाली फिल्मों में नजर आई, वहीं हिंदी फिल्मों  में भी अपनी खूबसूरती और ग्लैमर का खूब जलवा बिखेरा.
बता दें कि यह हसीना प्रेमा नारायण हैं. प्रेमा का जन्म 4 अप्रैल 1955 को हुआ था. उन्होंने बतौर मॉडल और बॉलीवुड एक्ट्रेस- डांसर खूब नाम कमाया. उन्होंने हिंदी और बंगाली सिनेमा में काम किया. वह फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 1971 रह चुकी है और मिस वर्ल्ड 1971 में भारत का प्रतिनिधित्व भी कर चुकी हैं. प्रेमा नारायण का जन्म पश्चिम बंगाल के कलिम्पोंग में हुआ था. वह लोकप्रिय एक्ट्रेस अनीता गुहा की भतीजी  हैं. 

प्रेमा नारायण एक कॉन्वेंट स्कूल में अंग्रेजी टीचर थीं. बाद में उन्होंने मॉडलिंग किया. 1971 में उन्होंने फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग लिया और उन्हें फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 1971 का ताज पहनाया गया. उन्होंने मिस वर्ल्ड 1971 में भारत का प्रतिनिधित्व किया लेकिन जीत नहीं पाईं. उसी वर्ष उन्हें ऑस्ट्रेलिया में आयोजित क्वीन ऑफ़ द पैसिफिक पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया, जहां उन्हें प्रथम रनर-अप का ताज पहनाया गया था.

फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता जीतने के बाद उन्हें फिल्मों का ऑफर मिला और वह कई बॉलीवुड फिल्मों में दिखीं. 1973 में वह  मंजिलें और भी हैं और 1973 मां बहन और बीवी  जैसी कई फिल्मों में नजर आईं. वह ज्यादातर डांसर और वैंप या सपोर्टिंग रोल में दिखीं. उन्हें 1976 में उत्तम कुमार-शर्मिला टैगोर की फिल्म अमानुष (1975) में एक गांव बेले धन्नो के रोल के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया. बाद में  वह होटल, मंगलसूत्र, सात साल बाद और घबराहट जैसी हॉरर फिल्मों में दिखाई दीं. वह आखिरी बार 1999 में फिल्म बस्ती बदमाशों की में नजर आई थीं. उनकी शादी एक वकील राजीव से हुई है. दोनों के दो बड़े बच्चे हैं. 
 

मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं पेरिस हिल्टन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
मोहरा के लिए रवीना टंडन नहीं थीं पहली पसंद, पहले दीवाना फेम एक्ट्रेस ने कहा नो, फिर इस पूर्व मिस वर्ल्ड ने भी फिल्म से बना ली थी दूरी
फोटो में दिख रही यह खूबसूरत हसीना रह चुकी है फेमिना मिस इंडिया, डांसर और वैम्प के रोल में खूब हुई थी लोकप्रिय, पहचाना?
1200 लोगों की टीम के साथ कश्मीर पहुंचे अक्षय कुमार, क्या है प्लान किस फिल्म के लिए है ये धांसू तैयारी
Next Article
1200 लोगों की टीम के साथ कश्मीर पहुंचे अक्षय कुमार, क्या है प्लान किस फिल्म के लिए है ये धांसू तैयारी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;