विज्ञापन

शाहरुख खान के साथ बादशाह फिल्म में बैकग्राउंड डांसर थी ये एक्ट्रेस, आज टीवी के नंबर वन शो में आती हैं नजर, पहचान पाए आप

शाहरुख खान के साथ इस पिक में दिख रही हसीना भी एक ऐसी ही बैकग्राउंड डांसर है जो अब एक टीवी आर्टिस्ट के तौर पर अपनी पहचान बना चुकी है.

शाहरुख खान के साथ बादशाह फिल्म में बैकग्राउंड डांसर थी ये एक्ट्रेस, आज टीवी के नंबर वन शो में आती हैं नजर, पहचान पाए आप
Shah Rukh Khan Background Dancer: शाहरुख खान के साथ बादशाह फिल्म में बैकग्राउंड डांसर बनी थी ये एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

फिल्मी दुनिया का दस्तूर ही निराला है. यहां किस सितारे के दिन लद जाएंगे और कब किसका सोया सितारा जाग उठेगा कहना मुश्किल है. इसके गवाह हैं कुछ ऐसे एक्टर जो कई सालों तक दूसरे स्टार्स के पीछे सपोर्टिंग कास्ट बन कर नजर आए तो कभी बड़े स्टार्स के पीछे डांस करते दिखाई दिए. तब उनकी पहचान सिर्फ एक बैकग्राउंड डांसर की रही. लेकिन उनमें से कुछ को भीड़ में रह कर गुम हो जाना गंवारा नहीं था. इसलिए उन्होंने दूसरा तरीका चुका और नई पहचान गढ़ी. शाहरुख खान के साथ इस पिक में दिख रही हसीना भी एक ऐसी ही बैकग्राउंड डांसर है जो अब एक टीवी आर्टिस्ट के तौर पर अपनी पहचान बना चुकी है.

कौन है शाहरुख खान के साथ ये बैकग्राउंड डांसर?

इस बैकग्राउंड डांसर का नाम है जसवीर कौर. जो कई सॉन्ग्स में डांस करते हुए नजर आ चुकी हैं. जसवीर कौर शाहरुख खान की फिल्म फिर भी दिल है हिंदुस्तानी के गाने में काफी प्रोमेनेंटली दिखाई दी थीं. खासतौर से उनकी स्माइल ने कई लोगों के दिल जीते. शाहरुख खान की ही बादशाह मूवी में जसवीर कौर एयर होस्टेस बनी नजर आई थीं. इसके अलावा वो ताल, कहो ना प्यार है, मोहब्बतें, कोई मिल गया. जैसी फिल्मों में भी देखी गईं. 

टीआरपी के नंबर वन शो अनुपमा में आईं नजर

जसवीर कौर फिल्मों में छोटे मोटे रोल करने के साथ ही टीवी की दुनिया में भी काम करती रहीं. टीवी की दुनिया में वो सीआईडी की इंस्पेक्टर काजल से काफी ज्यादा फेमस हुईं. इसके बाद वो हिटलर दीदी और अदालत जैसे शोज में दिखीं. देखा जाए तो जसवीर कौर कई हिट शोज का हिस्सा रह चुकी हैं. ससुराल सिमर का में वो रीता सुमित कपूर बनी दिखाई दीं. उनका रोल करीब एक साल तक चला. इसके बाद वो शक्ति अस्तित्व की एहसास की में भी दिखाई दीं. इसके अलावा वो अनुपमा में भी दिखीं. टीवी के इस नंबर वन शो में उनका रोल देविका मेहता का था जो करीब पांच साल तक चला.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com