विज्ञापन

1 साल की उम्र में मिली फिल्म, 9 साल के करियर में दिया फ्लॉप ही फ्लॉप, सिर्फ एक हिट देकर मुंहमांगी फीस लेता है ये एक्टर

इस एक्टर ने फिल्मी दुनिया में एंट्री एक साल की उम्र में ही हो गई थी. इसके बाद अपने पूरे करियर में अब तक सिर्फ एक ही हिट फिल्म भी दी है लेकिन उन्हें आज भी करोड़ों की फीस मिलती है.

1 साल की उम्र में मिली फिल्म, 9 साल के करियर में दिया फ्लॉप ही फ्लॉप, सिर्फ एक हिट देकर मुंहमांगी फीस लेता है ये एक्टर
फ्लॉप पर फ्लॉप देने वाला एक्टर लेता है मुंहमांगी फीस
नई दिल्ली:

कई स्टॉर किड्स की एक्टिंग में डब्बा गोल है. अपने पैरेंट्स की तरह वे फिल्म इंडस्ट्री में नाम नहीं कमा पाएं. इस लिस्ट में बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री तक के कई नाम शामिल हैं. इनमें ही शामिल हैं एक बड़े साउथ सुपरस्टार के बेटे जिनकी फिल्मी दुनिया में एंट्री एक साल की उम्र में ही हो गई थी. इसके बाद अपने पूरे करियर में अब तक सिर्फ एक ही हिट फिल्म भी दी है, लेकिन उन्हें आज भी करोड़ों की फीस मिलती है. फिल्म मेकर्स इस एक्टर को मुंहमांगी फीस देने को तैयार रहते हैं. आइए जानते हैं इस स्टार के बारें में.

हाईएस्ट पेड सुपरस्टार के बेटे का करियर

हम बात  कर रहे हैं साउथ सुपरस्टार और हाईएस्ट पेड एक्टर नागार्जुन के बेटे अखिल अक्किनेनी की. कैलिफोर्निया में जन्मे अखिल ने 16 साल की उम्र में एक्टिंग में काम करना शुरू कर दिया था. न्यूयॉर्क के ली स्ट्रासबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूट से एक्टिंग का कोर्स करने के बाद साउथ का रुख किया. बहुत कम लोग ही जानते हैं कि अखिल जब 1 साल के थे, तब 1995 में अपने पिता की फिल्म 'सिसिंदरी' में नजर आए थे.

अखिल अक्किनेनी की पहली फिल्म

लीड एक्टर के तौर पर अखिल अक्किनेनी की पहली फिल्म 'अखिल' थी, जो 2015 में रिलीज हुई थी. हालांकि, इससे पहले 'मनम' में कैमियो का रोल निभा चुके थे. पहली ही फिल्म में अखिल दर्शकों को इंप्रेस नहीं कर पाएं और फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी. इसके बाद अगली दो फिल्में 'हैलो' और 'मिस्टर मजनू' भी नहीं चल पाई.

अखिल अक्किनेनी की हिट फिल्म

काफी स्ट्रगल करने के बाद आखिरकार फिल्म 'मोस्ट एलिजिबल बैचलर' अखिल की पहली हिट फिल्म रही. इसमें उनके साथ पूजा हेगड़े ने भी काम किया था. उनके 9 साल के करियर में सिर्फ यही फिल्म हिट रही. इसके बाद 2023 में 65 करोड़ में बनी उनकी 'एजेंट' भी फ्लॉप रही. दुनियाभर में इस फिल्म ने सिर्फ 6.5 करोड़ रुपए ही कमाए.

फिल्में फ्लॉप, मिलती है मुंहमांगी फीस 

9 साल के फिल्मी करियर में केवल 1 हिट देने वाले अखिल अक्किनेनी मोटी फीस लेते हैं. उन्हें मेकर्स मुंहमांगी फीस देने को तैयार रहते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वह एक फिल्म का 7 करोड़ रुपए लेते हैं. उनकी कुल संपत्ति 66 करोड़ की है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com